संभल जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की पैमाइश शुरू, भारी पुलिस फोर्स तैनात

जामा मस्जिद के पास स्थित आठ बीघा कब्रिस्तान की पैमाइश की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू कर दी गई है। मौके पर किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पैमाइश के बाद कब्रिस्तान की भूमि पर पाए जाने वाले अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।
इससे पहले सोमवार शाम को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इलाके में पैदल मार्च कर हालात का जायजा लिया। एएसपी उत्तरी कुलदीप कुमार सिंह, एसडीएम रामानुज और सीओ आलोक भाटी ने आरआरएफ, पीएसी और पुलिस बल के साथ सत्यव्रत पुलिस चौकी से पैदल मार्च शुरू किया।
अधिकारियों ने पैमाइश स्थल से लेकर जामा मस्जिद क्षेत्र और आसपास के मुख्य बाजार तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रशासन ने इलाके की निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम के साथ ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया।
एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों की दुकानें कब्रिस्तान के आसपास हैं उन्हें पहले ही बैठक बुलाकर पैमाइश की जानकारी दे दी गई थी। पैमाइश का कार्य लेखपालों की टीम द्वारा किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि पैमाइश के लिए चार कानूनगो और 22 लेखपालों की टीम गठित की गई है।
तहसीलदार को टीम का प्रभारी बनाया गया है। तीन तहसीलदारों को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। एएसपी ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि की नाप-जोख के दौरान आठ प्रभारी निरीक्षक, आरआरएफ और पीएसी को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।



