कर्नाटक के डिप्टी सीएम के बयान पर घमासान

  • शिवकुमार ने कहा था- हमें केरलवासी की जरूरत नहीं
  • भाजपा ने पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोच्चि। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में कोगिलू विध्वंस अभियान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन की आलोचना के जवाब में कहा कि हमें किसी केरलवासी की ज़रूरत नहीं है, जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस टिप्पणी को केरल विरोधी और मलयाली विरोधी करार देते हुए कांग्रेस नेतृत्व से स्पष्टीकरण मांगा, जिससे कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच की अंदरूनी कलह उजागर हुई।
विवाद तब शुरू हुआ जब एक पत्रकार ने शिवकुमार से केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन द्वारा विध्वंस की आलोचना के बारे में पूछा। विजयन ने इस कार्रवाई को अल्पसंख्यक-विरोधी आक्रामक राजनीति बताया था और इसकी तुलना बुलडोजर राज से करते हुए आरोप लगाया था कि मुस्लिम निवासियों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले में केरल की भूमिका पर पूछे गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा कि हमें किसी केरलवासी की ज़रूरत नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री वहां हैं, उन्हें अपना काम करने दीजिए। इस टिप्पणी पर तुरंत तीखी प्रतिक्रिया हुई और भाजपा ने इसे केरल विरोधी बयान करार दिया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि क्या केरल में कांग्रेस नेतृत्व शिवकुमार की इस टिप्पणी से सहमत है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि पिनारयी विजयन पर हमला करने की कोशिश में दिया गया यह बयान केरल का अपमान है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या केरल से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा इस टिप्पणी से सहमत हैं। पूनावाला ने कहा कि वामपंथी और कांग्रेस के बीच की लड़ाई अब इस हद तक बढ़ गई है कि शिवकुमार खुलेआम केरल विरोधी और मलयाली विरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमें केरलवासियों की जरूरत नहीं है। क्या केरल कांग्रेस इस बयान से सहमत है?

Related Articles

Back to top button