SIR को लेकर अभिषेक बनर्जी और CEC ज्ञानेश कुमार के बीच तीखी बहस
तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से तीखी बहस हुई. वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा के दौरान बनर्जी ने आयोग पर सवालों का जवाब न देने का आरोप लगाया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से तीखी बहस हुई. वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा के दौरान बनर्जी ने आयोग पर सवालों का जवाब न देने का आरोप लगाया. TMCने पिछली मीटिंग की जानकारी लीक होने का दावा भी किया और कहा कि इस बार भी स्पष्ट जवाब नहीं मिले.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से तीखी बहस हुई.SIR को लेकर तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. मीटिंग के बाद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बात पर मुख्य चुनाव आयुक्त को गुस्सा होने लगे, मेरी तरफ उंगली उठाने लगे, मैंने उनसे कहा कि आप नॉमिनेटेड हैं और मैं जनता से चुना हुआ है. आप अपने बॉस के प्रति जिम्मेदार हैं. मैं बंगाल की जनता के प्रति जिम्मेदार हूं. उंगली नीचे करके बात करिए.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त उनके सवालों का जवाब देने में नाकाम रहे. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ढाई घंटे की चर्चा, जिसमें उनकी पार्टी की तरफ से उठाई गई आठ से दस चिंताओं पर बात हुई, उसमें सिर्फ दो या तीन पॉइंट्स पर क्लैरिटी के अलावा “किसी भी चीज का कोई ठोस जवाब नहीं मिला.” उन्होंने आगे कहा कि SIR पर कमीशन से सवाल पूछने की कोशिशों को बार-बार नागरिकता जैसे अलग-अलग टॉपिक पर मोड़ दिया गया.
किसी सवाल का सही जवाब नहीं मिला
अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हमने आठ से दस मुद्दों पर चर्चा की. मीटिंग दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई और ढाई घंटे चली. पिछली बार, एक महीने पहले, 28 नवंबर को, हमारी पार्टी के 10 लोगों का एक डेलीगेशन यहां आया था. हमने इलेक्शन कमीशन से पांच सवाल पूछे थे, लेकिन हमें उनमें से किसी का भी एक भी सही जवाब नहीं मिला.”
उन्होंने पिछली मीटिंग के बारे में चुनिंदा जानकारी लीक होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “उसी रात, इलेक्शन कमीशन ने कुछ जर्नलिस्ट को चुनकर जानकारी लीक की, यह दावा करते हुए कि उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया है.”
इसके तुरंत बाद, मैंने ट्वीट किया कि तृणमूल कांग्रेस के पास डिजिटल सबूत हैं और इलेक्शन कमीशन ने पिछली बार हमारे किसी भी सवाल का एक भी जवाब नहीं दिया था… इस बार, दो या तीन पॉइंट्स को छोड़कर, हमें किसी भी चीज़ पर कोई क्लैरिटी नहीं मिली. जब मैंने उनसे SIR के बारे में पूछा, तो उन्होंने टॉपिक को सिटिजनशिप पर शिफ्ट कर दिया. किसी भी चीज़ का कोई पक्का जवाब नहीं था…”
बंगाल में SIR से टीएमसी नाराज
पश्चिम बंगाल में इलेक्टोरल रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बीच यह बैठक हुई, इस काम की वजह से टीएमसी की राज्य सरकार और केंद्र के बीच टकराव की स्थिति बन गई है.



