DRDO का सफल प्रलय मिसाइल परीक्षण, देश की रक्षा शक्ति मजबूत

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण कर देश की रक्षा शक्ति को मजबूत किया है. ओडिशा तट से एक ही लॉन्चर से दो प्रलय मिसाइलें दागी गईं,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण कर देश की रक्षा शक्ति को मजबूत किया है. ओडिशा तट से एक ही लॉन्चर से दो प्रलय मिसाइलें दागी गईं, जिन्होंने अपने लक्ष्य हासिल किए. यह स्वदेशी मिसाइल 500-1000 किलो वारहेड ले जा सकती है.

देश की रक्षा ताकत को मजबूत करते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने प्रलय मिसाइल का बड़ा और सफल परीक्षण किया है. ओडिशा के तट से एक ही लॉन्चर से कुछ ही सेकंड के अंतर में दो प्रलय मिसाइलें दागी गईं. दोनों मिसाइलों ने अपने तय लक्ष्य को पूरी तरह हासिल किया.

जानकारी के मुताबिक यह परीक्षण बुधवार (31 दिसंबर 2025) को सुबह करीब 10:30 बजे किया गया. मिसाइलों की उड़ान और अंतिम चरण पर चांदीपुर टेस्ट रेंज के रडार और समुद्र में तैनात जहाजों से लगातार नजर रखी गई. हर सिस्टम ने सही तरह से काम किया.

पूरी तरह स्वदेशी मिसाइल
प्रलय मिसाइल की खासियत है कि यह पूरी तरह स्वदेशी है, सॉलिड फ्यूल से चलती है और बेहद सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. यह मिसाइल अलग-अलग तरह के वारहेड ले जा सकती है और दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकती है. यह मिसाइल 500 किलो से लेकर 1000 किलो तक का सामान्य (कन्वेंशनल) वारहेड ले जाने में सक्षम है, जिससे यह दुश्मन के बड़े और अहम ठिकानों को निशाना बना सकती है.

DRDO ने भारतीय कंपनियों के साथ तैयार किया
इस मिसाइल को DRDO ने भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किया है. इस मिसाइल को हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत ने DRDO की कई प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया है. इसके निर्माण में भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ भारतीय उद्योग की अहम भूमिका रही.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
परीक्षण के दौरान भारतीय सेना और वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता
पर DRDO, सेना, वायुसेना और देश के उद्योग जगत को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक ही लॉन्चर से दो मिसाइलों
का सफल परीक्षण सिस्टम की भरोसेमंदी को दिखाता है. वहीं डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि यह सफलता बताती है कि प्रलय मिसाइल अब सेना में शामिल होने के बेहद करीब है. यह परीक्षण भारत की मिसाइल क्षमता और आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति को नई ऊंचाई देता है.

Related Articles

Back to top button