ढाका में भारत-पाक नेताओं की मुलाकात पर कांग्रेस का हमला, सरकार से मांगा जवाब

दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान ने भी कल बुधवार को कहा कि देश की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के बीच छोटी सी मुलाकात हुई.

पिछले साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद निचले
स्तर पर पहुंच गए हैं. हमले से नाराज भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंध खत्म कर लिए गए और
फिर मई में दोनों के बीच जंग भी हुई. इस दौरान दोनों देशों के नेता आपस में नहीं मिले. हालांकि अब बांग्लादेश
की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के स्पीकर अयाज सादिक से मुलाकात की. कांग्रेस ने इस मुलाकात पर निशाना साधा है.

बेगम खालिदा जिया का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद ढाका में निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका के दौरे पर गए. अंतिम संस्कार के इतर जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक से मुलाकात की.

जयशंकर की सादिक के साथ मुलाकात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने सवाल किया कि जब पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार आतंकवाद लगातार जारी है, तो मंत्री एक पाकिस्तानी नेता से क्यों मिल रहे हैं? उन्होंने यह भी सवाल किया, “जब आप यहां पाकिस्तानियों को बुरा-भला कह रहे हैं, तो आप उनसे मिलते क्यों हैं?”

युनूस ने भी मुलाकात को लेकर किया पोस्ट
दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान ने भी कल बुधवार को कहा कि देश की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के बीच छोटी सी मुलाकात हुई. पाकिस्तान की ओर से इस मुलाकात को मई के संघर्ष छिड़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच “पहला अहम उच्च-स्तरीय संपर्क” बताया गया. दोनों की मुलाकात ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के मौके पर हुई.

रहमान से भी मिल विदेश मंत्री जयशंकर
पाक नेशनल असेंबली सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर सादिक बांग्लादेश की संसद में बेगम खालिदा जिया के लिए रखी शोक पुस्तिका में अपनी संवेदना लिखने गए थे, जहां अलग-अलग देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विदेश मंत्री जयशंकर ने सादिक से मुलाकात की और हाथ मिलाया. बयान में आगे कहा गया, “यह बातचीत मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच पहला अहम उच्च-स्तरीय संपर्क था.”

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के ऑफिस की ओर से ‘X’ पर पोस्ट किए गए 2 फोटो के साथ कहा
गया, “पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का अभिवादन किया.”

इससे पहले जयशंकर ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं बेगम खालिदा जिया के सबसेबड़े बेटे रहमान से मुलाकात की और 3 दशकों से अधिक समय तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखने वाली नेता के निधन पर भारत की ओर से संवेदना जताई.

Related Articles

Back to top button