TMC की गुटबाजी ने लिया हिंसक रूप, भांगड़ में दो गुटों की भिड़ंत के बाद पुलिस तैनात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में रविवार को पार्टी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में रविवार को पार्टी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम के बेटे हकीमुल मोल्लाह और मौजूदा तृणमूल विधायक शौकत मोल्लाह के समर्थकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। झड़प के दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस घटना ने तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी को एक बार फिर उजागर कर दिया है। रविवार को काशीपुर में शौकत और उसके करीबियों पर अराबुल के बेटे और तृणमूल डिस्ट्रिक्ट काउंसिल मेंबर हकीमुल की कार पर हमला करने का आरोप लगा.

वहीं, तृणमूल नेता प्रदीप मंडल को पीटने की कोशिश की गई. दोनों ही घटनाओं में शौकत के समर्थकों पर उंगली उठाई गई. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि हकीमुल लगातार शौकत के नाम पर बदनामी और गलत जानकारी फैला रहे थे.

शनिवार रात से ही भांगड़ में तनाव
सूत्रों का अनुसार घटना शनिवार आधी रात को शुरू हुई. आरोप है कि शौकत के समर्थक स्थानीय तृणमूल नेता अदूत मोल्लाह के घर के सामने आए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. खबर मिलने के बाद प्रदीप, हकीमुल और इस्लाम समेत कई तृणमूल नेता वहां पहुंच गए. इसके बाद धीरे-धीरे हालात बिगड़ते गए. उसके बाद शौकत के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने हकीमुल की कार के चारों ओर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. काशीपुर पुलिस स्टेशन के OC और दूसरी फोर्स हालात को कंट्रोल करने गई.

चुनाव से पहले गरमाई भांगड़ की सियासत
आरोप है कि हकीमुल की कार पर तब हमला हुआ जब वह अदूत के घर से निकल रहा था. प्रदीप को पीटने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस के तुरंत दखल की वजह से बड़ा बवाल टल गया. चुनाव से पहले ही दक्षिण 24 परगना में अराबुल इस्लाम-कैसर अहमद बनाम शौकत मोल्लाह के बीच लड़ाई गरमा गई है. अराबुल के बेटे हकीबुल की कार पर हमले का आरोप है. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हुई. भांगड़ पंचायत समिति नंबर 2 के चेयरमैन के घर पर हमले के बाद पूरा इलाका जंग के मैदान जैसा हो गया.

Related Articles

Back to top button