कांग्रेस व एआईएमआईएम के निशाने पर एनडीए सरकार

बीजेपी ने भी किया पलटवार, भाजपा गांधी और भगवान राम का नाम दुष्प्रचार के लिए करती, उनके आदर्शों को नहीं मानती : सुरजेवाला

मोदी का मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को भारत वापस लाना चाहिए: ओवैसी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस व एआईएमआईएम ने भाजपा व संघ पर कबार फिर निशाना साधा है। जहां कांग्रेस ने कहा है कि पिछले 11 वर्षों में महात्मा गांधी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार के लिए इस्तेमाल किया गया, लेकिन उनके आदर्शों को नजरअंदाज किया गया। ठीक इसी तरह, भाजपा ने भगवान राम के नाम पर सत्ता हथिया ली, लेकिन उनके आदर्शों को अनदेखा किया। भाजपा इसी तरह सरकार चला रही है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को ‘‘विकसित भारत- जी रामजी कानून’’ से बदलने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा न तो महात्मा गांधी का सम्मान करती है और न ही भगवान राम का, बल्कि वह केवल इनका इस्तेमाल ‘दुष्प्रचार’ के लिए करती है।
वहीं एक रैली के दौरान ओवैसी ने कहा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे देश में घुसकर मादुरो को न्यूयॉर्क ला सकते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी को भी पाकिस्तान जाकर 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को भारत वापस लाना चाहिए। ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा, मोदी जी, आप भी पाकिस्तान जाकर मसूद अजहर और लश्कर के उन शैतानों को वापस ला सकते हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ साजिश रची थी।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने हमेशा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया: गुलाम अली खटाना

ओवैसी के इस तीखे बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने हमेशा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया, हम एक जिम्मेदार राष्ट्र और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। भारत अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है और हम किसी के उकसावे में आकर कार्रवाई नहीं करते। खटाना ने जोर देकर कहा कि भारत की रणनीति देशों को नहीं, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद के अड्डों को निशाना बनाने की रही है।

50 करोड़ गरीब लोगों की आजीविका प्रभावित हुई : सुरजेवाला

सुरजेवाला ने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में लाए गए मनरेगा को ‘‘विकसित भारत- रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (वीबी जी राम जी) से प्रतिस्थापित करने से लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, पिछले 11 वर्षों में महात्मा गांधी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार के लिए इस्तेमाल किया गया, लेकिन उनके आदर्शों को नजरअंदाज किया गया। ठीक इसी तरह, भाजपा ने भगवान राम के नाम पर सत्ता हथिया ली, लेकिन उनके आदर्शों को अनदेखा किया। भाजपा इसी तरह सरकार चला रही है। उन्होंने दावा किया कि मनरेगा के स्थान पर नया कानून लाने से लगभग 12.5 करोड़ गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस में ओडिशा मामलों के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी 10 जनवरी को ओडिशा में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ शुरू करेगी, जो 25 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले इस नए कानून के विरोध में जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहे औवैसी : दिलीप जायसवाल

बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने ओवैसी के बयान पर तंज कसते हुए इसे केवल सनसनी फैलाने की कोशिश करार दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ओवैसी अब अमेरिकी राष्ट्रपति को सलाह देने लगे हैं और वे प्रार्थना करते हैं कि ट्रंप उनकी बातों पर विचार करें।

अगर देश में लव जिहाद हो रहा तो संसद में डेटा दीजिए : असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद पर बीजेपी नेताओं की ओर से किए जा रहे दावों को लेकर सवाल खड़ा किया है। ओवैसी ने कहा है कि अगर लव जिहाद हो रहा है, तो संसद में इसके बारे में कोई डेटा क्यों पेश नहीं किया जा रहा है? ओवैसी का यह सवाल तब सामने आया है जब संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस मसले पर टिप्पणी की है। बीजेपी शासित कई राज्य तो लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की प्रक्रिया में भी जुटे हुए हैं। ओवैसी ने लव जिहाद पर सुझाव भी दिया है कि सबूतों और सही परिभाषा के साथ इसे लेकर मापदंड तैयार किया और इसे औपचारिक बनाया जाना चाहिए।

सरकारी अस्पतालों के बाहर दलालों का आतंक

एएस हॉस्पिटल से जुड़े हैं तार, एंबुलेंस चालकों पर जानलेवा हमले का आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के सरकारी अस्पतालों के बाहर निजी अस्पतालों से जुड़े दलालों का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि एएस हॉस्पिटल के मालिक आलोक सिंह से जुड़े दलाल सरकारी अस्पतालों के बाहर खुलेआम सक्रिय हैं और एंबुलेंस चालकों को धमकाकर मरीजों को जबरन निजी अस्पतालों में भेजने का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर जानलेवा हमले तक किए जा रहे हैं। पीड़ित एंबुलेंस चालक का आरोप है कि अचानक मौके पर पहुंचे सूरज सिंह और प्रवीन पाण्डेय ने उसे जबरन एंबुलेंस से उतारकर बेरहमी से पीटा।
बताया जा रहा है कि प्रवीन पाण्डेय के हाथ में लोहे की रॉड सूरज सिंह के हाथ में नुकीला लोहे का पाइप इन हथियारों से चालक पर हमला किया गया। हमलावर गालियां देते हुए धमकी देते रहे आज के बाद यहां एंबुलेंस लेकर आए तो गोली मार देंगे। लोहिया अस्पताल पर सिर्फ हमारी एंबुलेंस चलेगी। सूत्रों के अनुसार मरीजों की दलाली को लेकर दोबारा मारपीट की घटना सामने आई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दलाल को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि वह भी एएस हॉस्पिटल के लिए काम करता है और उसके खिलाफ विभूति खंड थाने में हाल ही में मुकदमा दर्ज हुआ था। हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे के भीतर ही वह फिर से दलाली और मारपीट में लिप्त पाया गया। स्थानीय लोगों और एंबुलेंस चालकों का कहना है कि केवल धारा 151 की कार्रवाई से दलालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन गरीब मजदूरों और किसानों को सरकारी अस्पतालों से बाहर निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जाता है, जहां मोटे कमीशन का खेल चलता है।

लोहिया अस्पताल के बाहर वर्चस्व की जंग

सूत्रों के मुताबिक लोहिया अस्पताल परिसर के बाहर एंबुलेंस संचालन को लेकर दलालों के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। आरोप है कि सूरज सिंह और प्रवीन पाण्डेय, जो लोहिया अस्पताल क्षेत्र में एंबुलेंस संचालन से जुड़े बताए जाते हैं, उनके खिलाफ अलग अलग जिलों में पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

फोन पर धमकी देने का भी आरोप

किसी तरह जान बचाकर भागे पीडि़त चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद एएस हॉस्पिटल के मालिक आलोक सिंह का फोन आया और पुलिस को सूचना देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

पीएम मोदी ने मुरली मनोहर जोशी को दी जन्मदिन की बधाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी के साथ कई भाजपा नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी। आज श्री जोशी आपना 91वें जन्मदिन मना रहे हैं।
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा सेवा के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता, खासकर शिक्षा, संस्कृति और भारत के सभ्यतागत मूल्यों को लोकप्रिय बनाने ने सार्वजनिक जीवन को बहुत समृद्ध किया है। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने दिल्ली में मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

भारत पर टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप ने फिर दी धमकी

बोले- पीएम मोदी मुझे खुश करना चाहते हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकबार फिर भारत को धमकी दी है। ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस का भी जिक्र किया।
ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगा दिया था। अहम बात यह भी है कि उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का जिक्र करते हुए कहा, इस मुद्दे पर वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे, प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे आदमी हैं, वह एक अच्छे इंसान हैं, उन्हें पता था कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से मैं खुश नहीं था, मुझे खुश करना जरूरी था, अगर वह रूसी तेल खरीदना जारी रखते हैं तो हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं। दरअसल ट्रंप ने अगस्त 2025 में भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। वे भारत के रूस के साथ तेल व्यापार को लेकर खुश नहीं थे और उन्होंने कई बार इसका जिक्र भी किया।

लालू यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री को नोटिस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को आईआरसीटीसी होटल घोटाले मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की याचिका पर नोटिस जारी किया। लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई मामले में निचली अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीबीआई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
हालांकि, निचली अदालत के आदेश के खिलाफ तत्काल कोई राहत नहीं दी गई है। अदालत ने आदेश पर रोक नहीं लगाई है। अदालत ने स्थगन याचिका पर सुनवाई के लिए 14 जनवरी की तारीख तय की है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा, उन्हें जवाब दाखिल करने दें। मैं स्थगन के मुद्दे पर आपकी बात सुनूंगी। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई की तारीख 14 जनवरी है। लालू प्रसाद यादव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिबल, वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह (एकता वत्स की सहायता से), अधिवक्ता वरुण जैन और नवीन कुमार पेश हुए। उन्होंने स्थगन की मांग की। सीबीआई की ओर से सहायक अधिवक्ता डी पी सिंह और अधिवक्ता मनु मिश्रा पेश हुए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कथित आईआरसीटीसी घोटाले में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय करने वाले निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। अक्टूबर 2025 में, निचली अदालत ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा निविदा आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप तय किए थे। उनकी पत्नी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और उनके बेटे तेजस्वी यादव, जो वर्तमान में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, पर भी आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button