AAP नेता की हत्या पर केजरीवाल का वार, बोले– कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली के शालीमार बाग में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता रचना यादव की हत्या को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर तीखा हमला किया.

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री की अपनी विधानसभा में हुई ये वारदात बीजेपी सरकार की नाकामी और कानून व्यवस्था के पूरी तरह चरमरा जाने का सबूत है.

पुलिस ने बताया कि रचना यादव अपने पति की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थीं और अभियोजन पक्ष के लिए उनकी गवाही अहम थी. पुलिस ने कहा कि हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. उसका साथी घटनास्थल के पास ही दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक स्पोर्ट्स बाइक पर इंतजार कर रहा था, जिससे उसे तेजी से भागने में मदद मिली. केजरीवाल ने कहा कि ये घटना बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है. आम आदमी पार्टी की जुझारू कार्यकर्ता रचना यादव के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें.

शालीमार बाग में AAP नेता की हत्या
दरअसल शालीमार बाग निवासी और अपने इलाके की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की अध्यक्ष रचना यादव को शनिवार को सिर में गोली मारी गयी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस को संदेह है कि यह हत्या 2023 में उनके पति विजेंद्र यादव की हत्या से जुड़ी है. उनके पति की हत्या का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जांचकर्ताओं का मानना है कि गोलीबारी का मकसद अभियोजन पक्ष के मामले को कमजोर करना और गवाहों को डराना हो सकता है.

पति की हत्या के मामले में मुख्य गवाह
एक अन्य अधिकारी ने पहले बताया था, 2023 के मामले में विजेंद्र यादव की हत्या दुश्मनी के चलते की गई थी.
भरत यादव और पांच अन्य को आरोपी बनाया गया था. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर
मुकदमा चल रहा है, जबकि मुख्य आरोपी भरत यादव अभी भी फरार है और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि रचना अपने पति की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थीं और अभियोजन पक्ष के लिए उनकी
गवाही अहम थी.

हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. उसका साथी घटनास्थल के पास ही दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक स्पोर्ट्स बाइक पर इंतजार कर रहा था, जिससे उसे तेजी से भागने में मदद मिली. पुलिस ने बताया कि शनिवार को 10:59 बजे शालीमार बाग थाने को गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी. मौके पर एक खोखा मिला था.

Related Articles

Back to top button