तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से बंगलूरू जा रही थी

अकासा एयर की पुणे से बंगलूरू जा रही उड़ान को हवाई अड्डे पर आखिरी मिनट में रोक दिया गया। दरअसल विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों को उतारा गया। उड़ान मंगलवार सुबह 8.50 बजे जाने वाली थी और यात्रियों को 8.10 बजे विमान में सवार किया गया। लेकिन विमान जब उड़ान भरने के लिए तैयार था, तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया।
यात्रियों ने क्या बताया?
अकासा एयर के जिस विमान में खराबी आई, वो बोइंग 737 मैक्स है। खराबी के चलते करीब डेढ़ घंटे तक यात्री विमान के अंदर ही रहे, लेकिन जब गड़बड़ी ठीक नहीं हो सकी तो आखिरकार यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि ‘अकासा एयर की बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट – QP1312 – जो 13 जनवरी को पुणे से थी, पुणे एयरपोर्ट पर रुकी हुई है। यात्री विमान में सवार हो गए थे और फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी आखिरी समय में विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई। बाद में सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।’ यात्री ने बताया कि ये उड़ान फिर कब होगी, इसके संशोधित समय की घोषणा नहीं की गई है। अकासा एयर ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।



