दूसरे वनडे कल, जीत के इरादे से उतरेगा भारत

  • न्यूजीलैंड से पहला वनडे जीतकर 1-0 की है बढ़त
  • सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर, आयुष बडोनी को मिला मौका

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
राजकोट। मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में हुआ है। अब बारी है भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच की। जहां टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। जो नए साल में भारत की पहली सीरीज जीत भी बन जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाने वाली है।
अगर टीम इंडिया जीती तो उसके पास 2-0 की अजेय बढ़त आ जाएगी। जबकि न्यूजीलैंड को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे ये मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना होगा। वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण शेष दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। चोट लगने के बाद सुंदर ने केवल पांच ओवर ही गेंदबाजी की और इसके बाद मैदान छोडऩा पड़ा। बीसीसीआई ने बताया कि सुंदर की चोट की आगे स्कैन जांच की जाएगी, जिसके बाद मेडिकल टीम विशेषज्ञों की राय लेगी। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनकी उपलब्धता भी संदेह में है। इस बीच, चयन समिति ने वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है। बडोनी दूसरे वनडे से पहले राजकोट में टीम से जुड़ेंगे। यह बडोनी का वनडे टीम में पहला मौका है।

किंग कोहली की होगी वल्र्ड रिकॉर्ड पर नजर

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराट्रीय क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं। कोहली के पास कीवी टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है। फिलहाल वह संयुक्त रूप से तीन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है। वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली, तीनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक जड़े हैं। सहवाग ने अपने करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैचों की 23 पारियों में कुल 1157 रन बनाए, वहीं पोंटिंग ने 51 मैचों की 50 पारियों में 1971 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 मैचों की 34 पारियों में 1750 रन बनाए हैं। कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 154 रन है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका औसत 56.45 है, जो कि तीनों बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।

Related Articles

Back to top button