सर्दियों में इन रोमांटिक जगहों पर जाएं घूमने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सर्दियों का मौसम हमेशा दिल को थोड़ा ज्यादा नर्म कर देता है। धुंध से लिपटी पहाडिय़ां, गरम चाय की भाप और दूर तक फैला सन्नाटा, ये सब मिलकर रिश्तों में वही खोया हुआ तापमान लौटा देते हैं। अगर आप सर्दियों में अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के पास किसी रोमांटिक गेटवे की तलाश में हैं तो मसूरी से कसौली तक की ये सर्दियों की बेस्ट जगहें आपके दिल में सीधे उतर जाएगी। यहां आपको न सिर्फ ताजी हवा और शानदार व्यूज मिलेंगे, बल्कि वो शांति भी मिलेगी जो सिर्फ पहाड़ों में मिलती है। खास बात ये हैं कि ये रोमांटिक और सर्दियों में घूमने योग्य जगहें दिल्ली से बेहद करीब हैं। आप पांच से आठ घंट की ड्राइव करके आसानी से पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर कपल फ्रेंडली होटल और कैफे मिल जाएंगे जहां आप प्राइवेसी और क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। सर्दियों में यहां का मौसम जादुई सा हो जाता है।

धनोल्टी

भीड़ से दूर दो दिलों के लिए परफेक्ट कोना है ये जगह। मसूरी से कुछ ही घंटों की दूरी पर धनौल्टी है। अगर आप कम भीड़ और ज्यादा शांति चाहते हैं तो धनोल्टी सबसे रोमांटिक विकल्प है। यहां की बर्फीली हवा और सफेद आसमान वाला मौसम किसी फिल्म जैसा लगता है। यहां आप सुरकंडा देवी ट्रेक, इको पार्क, जंगल कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। धनौल्टी का खर्च भी मसूरी जितना बजट फे्रंडली ही है।

मसूरी

क्वीन ऑफ हिल्स यानी मसूरी हर सीजन में खूबसूरत है, लेकिन सर्दियां इसे और भी जादुई बना देती हैं। बर्फ की हल्की परत, मॉल रोड की शामें और केम्प्टी फॉल का शांत पानी इसे कपल्स का सबसे फेवरेट गेटवे बनाते हैं। यहां कैफ़े हॉपिंग, केम्प्टी फॉल, गन हिल पॉइंट, कैमेल बैक रोड वॉक, दलाई हिल्स और टैंपल घूमने जाएं। दिल्ली से मसूरी की यात्रा काफी बजट में है। ट्रेन से देहरादून या ऋ षिकेश पहुंचें। वहां से बस द्वारा डेढ़ से दो घंटे में मसूरी पहुंच सकते हैं। 200 रुपये का ट्रेन टिकट और 100 रुपये का बस टिकट मिलाकर आप बहुत कम बजट में यात्रा कर सकते हैं।

चैल

हिमाचल की शांत वादियां और कपल्स का पसंदीदा हाइडआउट चैल है। यह शिमला से भी ज्यादा शांत और उतना ही खूबसूरत है। ल उन लोगों के लिए है जो रिलेशनशिप में क्वालिटी टाइम को प्राथमिकता देते हैं। यहां आप किंग्स पैलेस, चैल सैंकुचरी और लोंग वॉक के लिए जा सकते हैं और पार्टनर के संग प्यार भरा वक्त बिता सकते हैं।

कसौली

कसौली के छोटे पहाड़ बड़ा सुकून देते हैं। कसौली का सर्दियों वाला मौसम कपल्स के लिए परफेक्ट है। धुंध में ढकी पगडंडियां, शांत गलियां और ब्रिटिश-एरा आर्किटेक्चर इसे टाइमलेस रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां कपल सनसेट पॉइंट, मंकी पॉइंट और हेरिटेज मार्केट जा सकते हैं।

लैंसडाउन

लैंसडाउन को देखकर कह सकते हैं कि यहां पहाड़ फुसफुसाते हैं और प्यार खिलता है। लैंसडाउन अभी भी पर्यटकों की भीड़ से अनछुआ है। कम भीड़, शांत मौसम और घने जंगल इसे कपल्स के लिए एक ड्रीमी प्लेस बना देते हैं। यहां के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में टिफिन टॉप, झूला देवी मंदिर और जंगल हॉक्स है।

Related Articles

Back to top button