रिश्वत या गलती? फरीदाबाद के SHO के खाते में यूपीआई से पैसे, पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने पक्ष में कार्रवाई के लिए एसएचओ के बैंक खाते में 5 हजार रुपए यूपीआई के जरिए भेजे. पुलिस के अनुसार जांच को प्रभावित करने के पैसे एसएचओ के खाते में डाले गए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस को रिश्वत देने का गजब मामला सामने आया है. रिश्वत एसएचओ के बैंक खाते में यूपीआई के जरिए पहुंच गई.

इस पर उन्होंने कहा कि मैंने तो रिश्वत ली ही नहीं. वहीं पुलिस का कहना है कि एक मामले में अपने पक्ष में
कार्रवाई के लिए शिकायतकर्ता ने ये पैसे जबरन एसएचओ के बैंक खाते में डाले. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है और जांच कर रही है. मामला कोतवाली थाने का है.

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने पक्ष में कार्रवाई के लिए एसएचओ के बैंक खाते में 5 हजार रुपए यूपीआई के जरिए भेजे. पुलिस के अनुसार जांच को प्रभावित करने के पैसे एसएचओ के खाते में डाले गए. पुलिस ने शिकायकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की है. मामला कोतवाली थाने का है. वहीं एसएचओ का कहना है कि मैंने रिश्वत नहीं ली है. मुझे नहीं पता मेरे बैंक खाते में पैसे कैसे आएं.

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले साल एनआईटी निवासी एक विवाहिता की शिकायत पर उसके मुरादाबाद निवासी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज किया था. मामले में जांच चल रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोप हैं कि सोमवार की शाम को जांच को प्रभावित करने के लिए शिकायतकर्ता में से किसी ने कोतवाली एसएचओ के बैंक खाते में यूपीआई के जरिए 5 हजार रुपए डाल दिए.

एसएचओ ने अधिकारियों को दी जानकारी
वही मामला बढ़ते देख एसएचओ को इस बात की पूरी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी. उसके बाद पुलिस हरकर में आई और शिकायतकर्ता, उसके पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को आंशका है कि मामले में अपने पक्ष में कार्रवाई करने और दबाव बनाने के लिए पैसे एसएचओ के खाते में डाले गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारियों की भी नजर है.

Related Articles

Back to top button