ऑपरेशन सिंदूर पर लश्कर-ए-तैयबा का बयान: भारत ने बड़ा हमला किया, अल्लाह ने बचाया

आतंकी कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने माना है कि भारत के इस सटीक प्रहार से आतंकी ठिकाने ध्वस्त हुए. उसने ये भी कहा कि यह एक बड़ा हमला था लेकिन अल्लाह ने हमें बचा लिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा को बड़ा झटका दिया, जिसका दर्द आतंकी संगठन आज भी महसूस कर रहा है. आतंकी कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने माना है कि भारत के इस सटीक प्रहार से आतंकी ठिकाने ध्वस्त हुए. उसने ये भी कहा कि यह एक बड़ा हमला था लेकिन अल्लाह ने हमें बचा लिया.

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने सटीक और प्रचंड प्रहार करके आतंकवाद की कमर तोड़ी थी. लश्कर-ए-तैयबा इसके दर्द से अभी तक कराह रहा है. उसने खुलेआम ये माना है कि भारत ने उस क्या हश्र किया. लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने आज मुरिदके स्थित मरकज़-ए-तैयबा में कहा कि यह एक बड़ा हमला था और अल्लाह ने हमें बचा लिया.

हाफिज अब्दुल रऊफ वही आतंकी कमांडर है जिसने मुरिदके में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों के जनाजे की अगुवाई भी की थी. आज उसने कहा, मई में जो मुरिदके में हुआ, वह मस्जिद, जिसमें हम आज बैठ नहीं पा रहे हैं, उसे निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया गया. यह एक बड़ा हमला था लेकिन अल्लाह ने हमें बचा लिया.

बच्चों को यहां से हटाया गया क्योंकि हालात की जानकारी थी
आतंकी फैक्ट्री मरकज़-ए-तैयबा में उसने कहा, ये बच्चे यहां नहीं थे. वे यहां रहना चाहते थे लेकिन इनका भला चाहने वालों ने इन्हें यहां से हटने को कहा क्योंकि उन्हें हालात की जानकारी थी. मोदी ने कहा कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया लेकिन पाकिस्तान पर हमला हुआ. कल उनके सेना प्रमुख रो रहे थे और कह रहे थे कि पाकिस्तान के पास पूरी खुफिया जानकारी थी.

बाजार गिर गया, हमारी तारीफ करने को मजबूर अमेरिका
लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने कहा, हमने पलटवार किया और इसके झटके यूरोप तक महसूस किए गए. सेना के नियम बदल गए. जिन फाइटर जेट्स को बेचा जा रहा था, वो कबाड़ बन गए और जिसे चीनी माल कहा जा रहा था, वही अब दुनिया भर में मांग में है. यूरोपीय बाजार गिर गया है और अमेरिका पाकिस्तान की तारीफ करने को मजबूर है.

अभी भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर
लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ का ये दर्द और बड़बोलापन लाजमी है क्योंकि भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी थमा नहीं है. बीते दिन हीभारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. दुश्मन के हर कदम पर कड़ी नजर है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर महज 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह साफ फैसला किया गया था कि भारत निर्णायक कदम उठाएगा. ऑपरेशन सिंदूर इसी संकल्प का नतीजा था.

Related Articles

Back to top button