काशी में मणिकर्णिका घाट के प्रस्तावित रूपांतरण पर सवाल
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर किया प्रहार

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नष्ट करने को प्रयास
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को वाराणसी के प्रसिद्ध श्मशान घाट, मणिकर्णिका घाट के प्रस्तावित रूपांतरण पर सवाल उठाते हुए इसे बेस्वाद सौंदर्यीकरण और व्यवसायीकरण का प्रयास बताया, जो सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नष्ट कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर कई मंदिरों, छोटे-बड़े तीर्थस्थलों को ध्वस्त किया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खर्गे ने पूछा कि लाखों लोग हर साल अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में मोक्ष की तलाश में काशी आते हैं। क्या आपका इरादा इन श्रद्धालुओं के साथ विश्वासघात करने का है?

खरगे ने ध्वस्त की गई मूर्तियों और बुलडोजरों की तस्वीरें और वीडियो पर साझा किए
खरगे ने कथित तौर पर ध्वस्त की गई मूर्तियों और बुलडोजरों की तस्वीरें और वीडियो पर साझा किए। खरगे ने ङ्ग पर लिखा कि बेस्वाद सौंदर्यीकरण और व्यवसायीकरण के नाम पर आपने बनारस के मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर चलाकर सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नष्ट कर दिया है। आप चाहते हैं कि ऐतिहासिक विरासत का हर टुकड़ा मिटा दिया जाए और उस पर सिर्फ आपकी नामपट्टिका चिपका दी जाए।
सांस्कृतिक धरोहर व्यापारिक मित्रों को सौंप रहे हैं मोदी
खरगे ने कहा कि गुप्त काल में स्थापित और लोकमाता अहिल्याबाई होलकर द्वारा पुनर्निर्मित इस दुर्लभ धरोहर को ध्वस्त करना एक अपराध है। उन्होंने पूछा कि क्या इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी के व्यापारिक मित्रों को लाभ पहुंचाने का इरादा है? कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि आपने पानी, जंगल, पहाड़ – सब कुछ उन्हें सौंप दिया, अब सांस्कृतिक धरोहर की बारी है। देश की जनता के आपसे दो सवाल हैं – क्या धरोहर को संरक्षित करते हुए जीर्णोद्धार, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण नहीं किया जा सकता था? 2. मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर की चपेट में आने वाली सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियों पर कुल्हाड़ी क्यों चलाई गई और उन्हें मलबे में क्यों फेंक दिया गया? क्या उन्हें किसी संग्रहालय में संरक्षित नहीं किया जा सकता था?
2023 में जीर्णोद्धार और पुनर्विकास की योजना की शुरुआत
मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार और पुनर्विकास की योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 जुलाई, 2023 को आधारशिला रखने के साथ हुई थी। इस परियोजना की कुल जीर्णोद्धार लागत लगभग 17.56 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। नए मणिकर्णिका घाट की छत पर विशेष अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा, रैंप, दर्शन क्षेत्र, बैठने की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मणिकर्णिका घाट पर एक लकड़ी का प्लाजा भी बनाया जाएगा, जहां शोक संतप्त लोग अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी खरीद सकेंगे।
सुबह धीमी रहीं वोटिंग शाम होते-होते तेज
महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान जारी
मनसे व एनसीपी शरद गुट ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
कहीं ईवीएम की खराबी की शिकायत तो कहीं झड़प की खबरें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव सुबह से धीमी शुरू आत के बाद तेजी में आ गई। कुछ जगहों पर हल्की फुल्की झड़पें भी हुई। वंही मनसे अध्यक्ष राजठकारे ने वोटिंग इंक के तुरंत मिट जाने की बात कह कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। वहीं पनवेल महानगरपालिका के गुजराती स्कूल मतदान केंद्र पर आज सुबह जबरदस्त तनाव देखा गया।
यहां भारतीय जनता पार्टी और महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प और नारेबाजी हुई। विवाद तब शुरू हुआ, जब एक व्यक्ति ने एक मतदाता को फर्जी बताते हुए उसे लॉकअप में डालने की मांग की, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता भडक़ गए। इससे पहले 92 वर्ष के वरिष्ठ बीजेपी नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने सुबह ठीक 7:30 बजे मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए अपना मतदान दिया। गोरेगांव के प्रभाग क्रमांक 51 से राम नाईक मतदाता है. पिछले 70 वर्षों से राम नाईक हमेशा ही सर्वप्रथम जाकर मतदान करते आए हैं।
ईवीएम मशीन में खराबी : अंकुश काकडे
पुणे में मतदान के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता अंकुश काकडे ने ईवीएम मशीन को लेकर आरोप लगाए हैं। काकडे का दावा है कि तीन लोगों के मतदान करने के बाद जब चौथे व्यक्ति ने वोट डाला, तो मशीन की लाइट नहीं जली। इसके अलावा, उन्होंने मशीन के समय को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
हैंड सैनेटाइजर से मिट जा रही है वोटिंग वाली स्याही : राजठाकरे
बीएमसी चुनाव के दौरान एमएनएस के चीफ राज ठाकरे ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले जो स्याही मतदान में निशान के लिए प्रयोग की जाती थी उसकी जगह एक पेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पेन को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर स्याही गायब हो जा रही है। उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि कैसे सिस्टम चलाया जा रहा है। ये बस किसी तरह चुनाव जीतने का तरीका है। राज ठाकरे ने कहा कि सरकार और प्रशासन सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही ह। राज ठाकरे ने कहा कि सरकार और प्रशासन सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ये स्याही खरीदी गई लेकिन चुनाव आयोग किसी भी पार्टी को इसकी पूरी जानकारी नहीं दी। बार-बार अनुरोध के बाद भी हमें मशीन नहीं दी गई. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इसके बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. चि_ी सौंपने के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है।
मुंबई पर टिकी है नजर
महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है सबकी नजर मुंबई पर टिकी है, जहां आर्थिक रूप से समृद्ध बीएमसी पर शासन को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति और ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। मतदान 893 वार्डों की 2,869 सीट के लिए सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होगा. कुल 3.48 करोड़ मतदाता 15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में 227 सीट के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस महानगरपालिका का वार्षिक बजट 74,000 करोड़ रुपये है।
एक्टर विजय को सुप्रीम झटका
फिल्म जन नायकन से जुड़ी याचिका कोर्ट में खारिज
हाईकोर्ट जाने का आदेश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने विजय अपनी आखिरी फिल्म जन नायकन को लेकर चर्चा में हैं। मद्रास हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद फिल्म के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मगर, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए मेकर्स को हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया है। जन नायकन के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में ही जारी रखने का आदेश दिया है। ये फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से मंजूरी न मिलने के कारण फिल्म की रिलीजिंग आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म के मेकर्स की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट 20 जनवरी को मामले पर सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाते हुए कहा, हम इस मामले पर सुनवाई करने के इच्छुक नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट में मेकर्स का पक्ष रखते हुए एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा , फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। हमें पूरे भारत में 5000 थियेटर्स मिले थे। हमें कहा गया था कि 10 कट के बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर अग्निकांड मेंं छह की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नौहराधार(सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नौहराधार की घंडूरी पंचायत के तलांगना में देर रात हुए भीषण अग्निकांड ने छह लोगों का जीवन छीन लिया है। इस दर्दनाक हादसे में घर के अंदर सो रहे तीन बच्चों सहित छह लोग जिंदा जल गए हैं।
माघी पर्व मनाने के लिए मायके आईं दो बेटियों को क्या पता था कि उनका व उनके परिवार का यह अंतिम त्योहार होगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड में विजय सिंह, भीम सिंह व मीन सिंह के घर जलकर राख हो गए। इंद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय यशवंत सिंह का घर भी अग्निकांड में जल गया। इस दर्दनाक हादसे में माघी त्योहार मनाने के लिए मायके आईं इंद्रा की दो बेटियां, उनके तीन बच्चे और एक दामाद की भी जिंदा जलकर मौत हो गई। दूसरा दामाद लोकेंद्र(42) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी गांव विजर अग्निकांड में घायल हुआ है जिसका सीएचसी नौहराधार में उपचार चल रहा है। लोकेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने ससुराल गांव तलांगना में माघी पर्व में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया था। साथ ही साली व उसका पति भी आए थे।
बुधवार रात करीब 11:00 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गए। इसके बाद सुबह करीब 3:00 बजे कमरे में धुआं फैल गया और रसोई में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद मकान में आग लग गई। इसके अतिरिक्त इंद्रा देवी की पशुशाला में भी आग लग गई, जिसमें दो गाय व एक बछड़ा भी जिंदा जल गया।
भोपाल में पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने हुई टक्कर में हुआ हादसा
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 12 घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। भोपाल के बैरसिया में मकर संक्रांति के दिन पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के 12 लोग घायल हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया थाना अंतर्गत बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक भीषण सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 लोग लोडिंग वाहन में सवार थे और दो लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोडिंग वाहन में सवार सभी 15 लोग एक ही परिवार के थे और गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदापुरम में नर्मदा स्नान करने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीत्कार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हादसा लोडिंग वाहन के तेज रफ्तार में होने के कारण घटित होना बताया जा रहा है। हालांकि घायलों के बयान अभी नहीं हो सके हैं। स्थिति ठीक होने के बाद बैरसिया पुलिस सभी घायलों के बयान दर्ज करेगी। बैरसिया थाना प्रभारी वीरेन्द्र सेन ने बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के 15 लोग नर्मदापुरम जा रहे थे। श्रद्धालुओं को नर्मदापुरम लेकर जा रहा लोडिंग वाहन बीती रात जब ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास पहुंचा थ, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर और ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में लोडिंग वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोडिंग वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।



