मणिकर्णिका घाट मुद्दे पर AAP नेता संजय सिंह पर FIR, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

संजय सिंह ने कहा कि BJP वालों मेरे ऊपर मुक़दमा लिखकर मुझे डराने धमकाने की कोशिश मत करो. तुम्हारे आकाओं ने पहले भी मुझ पर बहुत FIR की है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुनरुद्धार कार्य को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.

संजय सिंह ने कहा कि BJP वालों मेरे ऊपर मुक़दमा लिखकर मुझे डराने धमकाने की कोशिश मत करो. तुम्हारे आकाओं ने पहले भी मुझ पर बहुत FIR की है. तुमने मंदिरों को तोड़ने का पाप किया है जिसका सबूत सामने
है. आंख खोलकर देखो. FIR उन पापियों पर करो जिन्होंने मंदिर तोड़ा है.

 

मंदिरों को तोड़ने पर लोगों में गुस्सा
इसको लेकर संजय झा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो में कहा कि मोदी के लोकसभा क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट को तहस नहस किया गया. उन्होंने कहा कि मंदिरों को तोड़ा गया. इसको लेकर काशी के लोगों में गुस्सा है. मां गंगा के मंदिर को तोड़ दिया, जहां शिवालय रखा है उस स्थान को तोड़ दिया गया.

डराने की कोशिश मत करो’
काशीविश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा भी तोड़ी गई जिसका विरोध काशी के साधुओं ने किया. साधुओं ने घाट पर जाकर इसका वीडियो भी बनाया. इससे ज्यादा प्रमाण और साक्ष्य की आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर जी के परिवार ने किया, यहां तक की पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी ने भी विरोध दर्ज कराया. मगर FIR मुझपर कर दी गई. मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कार्रवाई करो, मुझे डराने की कोशिश मत करो.

Related Articles

Back to top button