प्रधानमंत्री मोदी की वजह से कपड़ा उद्योग संकट में: राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म हो रही

अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारत की कमजोर अर्थव्यवस्था की असलियत सामने आ रही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनडीए की मोदी सरकार पर हमला बोला है। हुए कहा कि अमेरिकी टैरिफ और नीतिगत अनिश्चितता के कारण भारत का कपड़ा उद्योग संकट में है, जिससे बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म हो रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जवाबदेह ठहराते हुए भारतीय व्यवसायों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ से भारत की कमजोर अर्थव्यवस्था की असलियत सामने आ रही है, जिससे कपड़ा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने नौकरियों में कटौती, कारखानों के बंद होने और ऑर्डर में कमी की चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे वाशिंगटन के साथ एक ऐसा व्यापार समझौता करें जो भारतीय श्रमिकों और व्यवसायों की रक्षा करे।

भारतीय हितों को सर्वोपरि रखें पीएम

गांधी ने तीखे शब्दों में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी कमजोरी को अर्थव्यवस्था को और अधिक नुकसान पहुंचाने नहीं देना चाहिए, और सरकार से आग्रह किया कि वह अमेरिका के साथ एक ऐसे व्यापार समझौते को प्राथमिकता दे जो भारतीय हितों को सर्वोपरि रखे। भारत में वस्त्र उद्योग को दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र बताते हुए गांधी ने कहा कि शिल्प कौशल के लिए विश्व स्तर पर प्रशंसित यह उद्योग अब अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के साथ-साथ निर्यातकों को यूरोप में गिरती कीमतों और बांग्लादेश और चीन से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में गांधी को कारखाने का दौरा करते, श्रमिकों और प्रबंधन से बातचीत करते और कपड़ा काटने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरे ने भारतीय श्रमिकों के कौशल और दृढ़ता को रेखांकित किया है। गांधी ने कहा कि भारत के लिए अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करना अत्यावश्यक है जो भारतीय व्यवसायों और भारतीय श्रमिकों को प्राथमिकता दे।

कपड़ा फैक्ट्री के हालिया दौरे का वीडियो किया साझा

हरियाणा की एक कपड़ा फैक्ट्री के अपने हालिया दौरे का वीडियो साझा करते हुए गांधी ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 50प्रतिशत टैरिफ और नीतिगत अनिश्चितता से कपड़ा निर्यातकों को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे भारत के सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ताओं में से एक संकट में फंस गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 50प्रतिशत टैरिफ और अनिश्चितता से भारत के कपड़ा निर्यातकों को भारी नुकसान हो रहा है। नौकरियों का नुकसान, कारखानों का बंद होना और ऑर्डरों में कमी आना हमारी बेहाल अर्थव्यवस्था की हकीकत बन चुकी है। मोदी ने न तो कोई राहत दी है और न ही टैरिफ के बारे में कोई बात की है, जबकि 45 करोड़ से अधिक नौकरियां और लाखों व्यवसाय खतरे में हैं। मोदी जी, आप जवाबदेह हैं कृपया इस मामले पर ध्यान दें!

’शिवसेना की विचारधारा को कोई नहीं कर सकता खत्म‘

शिवसेना यूबीटी ने भाजपा को ललकारा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में, विशेषकर बीएमसी में, करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता। यह बयान उनकी पार्टी के घटते राजनीतिक वर्चस्व के बीच आया है, जहाँ भाजपा-महायुति गठबंधन ने ठाकरे परिवार के तीन दशक पुराने गढ़ को समाप्त कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के यूबीटी गुट को नष्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे मात्र एक राजनीतिक दल से कहीं अधिक बताया और इसे एक विचारधारा तथा धरती सपूतों का प्रतीक बताया।
उन्होंने ये बातें अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही और जोर देकर कहा कि भाजपा द्वारा शिवसेना को खत्म करने के प्रयास विफल होंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है। और अगर भाजपा सोचती है कि शिवसेना उसे खत्म कर देगी, तो आप शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते, आप शिवसेना को नष्ट नहीं कर सकते क्योंकि शिवसेना एक पार्टी नहीं है; शिवसेना एक विचारधारा है। शिवसेना धरती सपूतों की चिंगारी है। और शिवसेना शोषितों के दिलों में जलती मशाल है; आप इसे बुझा नहीं सकते। आप इसे बिल्कुल नहीं बुझा सकते। यह घटना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके महायुति सहयोगियों द्वारा महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के कुछ दिनों बाद घटी है। भाजपा ने 29 में से 25 नगर निगमों पर कब्जा किया, जिनमें प्रतिष्ठित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) भी शामिल है। यह सत्ता में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जिससे बीएमसी पर ठाकरे परिवार का लगभग तीन दशक पुराना वर्चस्व समाप्त हो गया है। महायुति गठबंधन ने 227 सदस्यीय बीएमसी में 118 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 29 सीटें जीतीं। शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें जीतकर विपक्ष का नेतृत्व किया। कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं। एआईएमआईएम ने मुंबई में 8 और राज्य भर में 114 सीटें जीतकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की; एमएनएस ने 6 सीटें जीतीं। दूसरी ओर, एमएनएस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें जीतीं। यूबीटी के नेतृत्व वाली शिवसेना को 7,17,736 वोट मिले, जो कुल डाले गए वोटों का 13.13 प्रतिशत है।

तमिलनाडु को मिलता है छोटा हिस्सा: मणिकम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क्र
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने शनिवार को केंद्रीय निधियों के विभाज्य कर कोष में तमिलनाडु के हिस्से में कमी का मुद्दा उठाया, जबकि राज्य को पहले की तुलना में कुल मिलाकर अधिक धनराशि मिल रही है।
केंद्रीय बजट से आवंटित धनराशि का प्रतिशत बताते हुए टैगोर ने कहा कि 2004-2014 के दौरान, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में, तमिलनाडु को केंद्रीय बजट कोष का 5 प्रतिशत प्राप्त हुआ, जबकि 2014-2025 के दौरान राज्य को केवल लगभग 4.08 प्रतिशत ही प्राप्त हुआ। यह इस तथ्य के बावजूद है कि तमिलनाडु को 2014 के बाद अधिक धनराशि प्राप्त हुई, जिसका कारण टैगोर ने बजट के आकार में वृद्धि, बढ़ती मुद्रास्फीति और कर संग्रह में विस्तार को बताया। टैगोर ने पोस्ट किया कि केंद्रीय बजट और तमिलनाडु: मनमोहन सिंह बनाम मोदी – प्रतिशत के आधार पर वास्तविकता का विश्लेषण। केंद्रीय बजट को हमेशा बड़ी रकम के रूप में दिखाया जाता है। लेकिन असली सवाल सीधा सा है, 100प्रतिशत में से तमिलनाडु को वास्तव में कितना मिला?

भाजपा आरएसएस से नियंत्रित है, वंशवाद से भी बदतर: सरवनन

डीएमके ने पीएम मोदी पर लगाया भेदभाव का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। द्रविड़ मुन्नेत्र कजग़म (डीएमके) के नेता सरवनन अन्नादुरई ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव वाले राज्य के दौरे के बाद भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस द्वारा नियंत्रित है, जो उनके अनुसार वंशवाद से भी बदतर है। उन्होंने एनडीए पर तमिलनाडु के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया।
चेन्नई में एएनआई से बात करते हुए अन्नादुरई ने कहा, जब भाजपा की बात आती है, तो वंशवाद ठीक है, लेकिन जब बात विपक्षी पार्टी की आती है, तो वे वंशवाद की बात करने लगते हैं। तमिलनाडु की जनता ने हमें चुना है। हमारे नेता उदयनिधि स्टालिन 2019 से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और हमने कभी कोई चुनाव नहीं हारा है। आप जो कर रहे हैं वह वंशवाद से भी बदतर है। अन्नादुरई ने कहा कि आप आरएसएस द्वारा शासित हैं और पूरी तरह से आरएसएस के इशारों पर चल रहे हैं, जो कुछ उच्च जाति के हिंदुओं द्वारा नियंत्रित है। यह वंशवाद से भी बदतर है। एनडीए केवल तमिलनाडु राज्य के साथ विश्वासघात कर रहा है। एक दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव वाले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में ऐसी सरकार है जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों और जवाबदेही का अभाव है।
चेंगलपट्टू जिले के मदुरंतकम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके सरकार राज्य की जनता के हितों की बजाय एक ही परिवार के हितों की सेवा करती है।
डीएमके में तरक्की के अवसर सीमित प्रतीत होते हैं, अक्सर वंशवादी संबंधों वाले या भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार या हमारी संस्कृति का अपमान करने वालों को ही प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि परिणामस्वरूप, पार्टी में केवल उन्हीं व्यक्तियों को पदोन्नति मिल रही है जो ऐसे व्यवहारों में शामिल होने को तैयार हैं। तमिलनाडु के लिए इसके गंभीर परिणाम हुए हैं, क्योंकि राज्य इन कार्यों के प्रभावों से पीडि़त है।

प्रदेश में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, गिर सकते हैं ओले

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। पश्चिमी यूपी के तराई, एनसीआर और उत्तराखंड से सटे जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की झोंकेदार हवाओं के साथ शामली, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर आदि में हल्की बूंदाबांदी हुई।
सहारनपुर, मुजफ्फर नगर और शामली में हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई। कई जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई। मौसम विभाग का कहना है कि विक्षोभ के असर से शनिवार को पूर्वी यूपी और मध्यांचल में भी छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं पश्चिमी तराई और उत्तराखंड से सटे लगभग 15 जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है। बदले हुए मौसम के बीच यूपी में 27 जनवरी से एक और पश्चमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। वहीं शनिवार को पश्चिमी यूपी में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़त के संकेत हैं, तो वहीं मध्यांचल में बादलों की वजह से दिन के तापमान में हल्की गिरावट आएगी।

40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाएं बहेंगी

सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल बदायूं एवं आसपास के इलाकों में। राजधानी में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। देर शाम बादलों की आवाजाही बढ़ी और हवा में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में सक्रिय विक्षोभ के असर से शनिवार को लखनऊ में बादलों की हलचल बढ़ेगी और झोंकेदार हवाओं के बूंदाबांदी के आसार हैं। दिन के तापमान में हल्की गिरावट के संकेत हैं।

Related Articles

Back to top button