चुनावी रैलियों को लेकर EC का फैसला, 11 फरवरी तक जारी रहेगा प्रतिबंध, बदले प्रचार के नियम
EC's decision regarding election rallies, ban will continue till February 11, change campaign rules
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को लेकर सोमवार को एक बैठक की। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों पर बैन के संबंध में फैसला लिया। चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।
#AssemblyElections2022 | ECI extends ban on rallies till Feb 11 pic.twitter.com/rrbCwgu4rx
— ANI (@ANI) January 31, 2022
EC के फैसले के बाद अब 1000 लोग रैलियों में शामिल हो सकेंगे। वहीं इनडोर सभाओं में 500 लोगों के बैठने की अनुमति होगी। डोर टू डोर कैंपेन में 20 लोग जा सकेंगे। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई हुई है।