सीएम चन्नी की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध खनन मामले में जांच के आदेश

राज्यपाल ने डीजीपी को उच्चस्तरीय जांच का जिम्मा सौंपा

आप नेता राघव चड्ढा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश के डीजीपी को अवैध रेत खनन मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच करने का आदेश जारी किया है।
राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेएम बालामुरुगन की ओर से पंजाब के डीजीपी वीके भावरा के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि आप नेता राघव चड्ढा ने 24 जनवरी को राज्यपाल के समक्ष रखे तथ्यों के आधार पर यह निर्देश दिया गया है। डीजीपी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करें और इस मामले में क्या कदम उठाए गए, इस बारे में राजभवन को जानकारी दें। राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधान सभा क्षेत्र चमकौर साहिब और उसके आसपास चल रहे अवैध रेत खनन को उजागर किया था। बाद में इस पूरे मामले में जुटाए सुबूतों को लेकर राघव चड्ढा व अन्य आप नेता पंजाब के राज्यपाल से मिले और उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button