राजनीति का दर्पण है चुनाव चक्रम: सूर्य कुमार
कवि राजेश अरोरा की पुस्तक का साहित्यकारों व प्रबुद्धों ने किया लोकार्पण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पांच राज्यों में हो रहे चुनावी माहौल के बीच वरिष्ठï कवि एवं गायक राजेश अरोरा शलभ की पुस्तक चुनाव-चक्रम का लोकार्पण राजधानी की साहित्यिक संस्था विविधा के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार और उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस मौके पर जाने माने हास्य व्यंग्यकार सूर्यकुमार पांडेय, कवि श्याम मिश्र, रंगकर्मी अशोक बिसारिया, निशा चतुर्वेदी, महेश पांडेय, सुधीर कुमार वर्मा व रजनीश राज उपस्थित रहे।
सूर्य कुमार पांडेय ने कहा कि यह पुस्तक भारतीय राजनीति का एक दर्पण है। राजेश अरोरा शलभ ने चुनाव-चक्रम में चुनावी परिस्थितियों को चुटीले अंदाज में पेश किया है। गीतों, गजलों, घनाक्षरी छंदों, दोहों, कुंडलियां छंदों आदि के माध्यम से कथ्य को अत्यंत प्रभावी ढंग से पाठकों के समक्ष रखा गया हैं। गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि राजेश अरोरा शलभ बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं । परंतु हास्य व्यंग्य के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान है। यह पुस्तक लोगों को न केवल हंसाएगी वरन उन्हें प्रजातंत्र के प्रति जागरूक भी करेगी। कृति के रचनाकार राजेश शलभ ने बताया कि 176 पृष्ठों की यह पुस्तक तीन खंडों में है। सभी रचनाएं चुनावों से संबंधित विषयों पर हैं।