पीएम मोदी को जान से मारने की साजिश, NIA को मिला धमकी भरा ईमेल

Conspiracy to kill PM Modi, NIA receives threatening email

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल करने वाले ने कहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है जिससे इस षड्यंत्र का पर्दाफाश ना हो सके।

ईमेल में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए 20 स्लीपर सेल तैयार हैं। इनके पास कुल 20 किलो RDX मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी को 20 किलो RDX से मारने की साजिश स्लीपर सेल के जरिए रची जा रही थी। सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं कि पीएम मोदी को मारने की साजिश के संबंध में जो ई-मेल मिला है उसका स्रोत क्या है? एजेंसियों का कहना है कि अपने नापाक मकसद को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों ने 20 स्लीपर सेल का गठन किया है।

ईमेल के मुताबिक हमले की योजना तैयार हो चुकी है। इस मेल में कहा गया है कि मेल लिखने वाले के अनेक आतंकियों से भी संबंध है। एनआईए ने धमकी भरा ई-मेल खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भेज दिया है। जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी गहन जांच जारी है। ईमेल एनआईए की मुंबई शाखा को आया है।

Related Articles

Back to top button