वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
वाराणसी। उपराष्टï्रपति वेंकैया नायडू अपनी दो दिवसीय काशी यात्रा के क्रम में आज बरेका गेस्ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। मंदिर के अर्चकों ने विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान को पूरा कराया। मंदिर दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चंदौली जनपद के पड़ाव में बने पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन गए। उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को सुबह 9:50 पर बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया। महंत प्रवीण कुमार दुबे ने भैरव अष्टक मंत्र से विधि विधान से पूजन कराया तेल, धुप,माला, कपूर की महाआरती कराई साथ ही उपराष्ट्रपति को मंदिर की तरफ से अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला प्रसाद स्वरूप दिया। तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिकारीगण मौजूद रहे।
चार राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी को झटका
नई दिल्ली। देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की मतगणना जारी है। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस आगे है। वहीं बोचहां सीट से राजद ने बढ़त बनाई हुई है। खैरागढ़ में कांग्रेस आगे है। उपचुनावों की मतगणना के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तृणमूल पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए ट्वीट कर धन्यवाद कहा है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा करीब एक लाख वोटों से और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं। शत्रुघ्र सिन्हा का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। जबकि बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ये रूझान टीएमसी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। दीदी ने जैसे पूरी टीम को गाइड किया है इसका आभार है। मुझे यकीन था कि शुत्रुघ्नजी भी आसनसोल में जरूर जीतेंगे। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 3,75,026 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल 2,18,601 वोटों से पीछे हैं। एएनआई के अनुसार बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान आगे चल रहे हैं। छत्तीसगढ़(खैरागढ़) विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा नीलांबर वर्मा आगे चल रहे हैं। जबकि कोल्हापुर उत्तर (महाराष्टï्र) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जाधव जयश्री चंद्रकांत आगे हैं।