नवाब मलिक के दामाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान, जिन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। समीर खान की जमानत के खिलाफ एनसीबी अगले हफ्ते हाई कोर्ट में जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर रहा है। एनसीबी के मुताबिक समीर खान के पास से गुजरात की लैब से जो दवा मिली है उसकी रिपोर्ट ड्रग होने के आरोपों से पूरी तरह इनकार नहीं कर रही है.
इसके साथ ही रिपोर्ट के कुछ हिस्सों में ड्रग्स की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उसके सप्लाई सिस्टम पेमेंट की चेन समेत कई तरह के सबूत हैं। एनसीबी के मुताबिक यह सब हाईकोर्ट में रखा जाएगा और जमानत के खिलाफ होगा। वहीं बताया गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. अनन्या ने बीमारी की बात कही थी। इसलिए समन के बावजूद उन्हें आने से छूट दी गई, उसके बाद कुछ शर्तें भी बदलीं, लेकिन मामले की जांच जारी है. अनन्या को जांच के लिए बुलाया गया है।
आपको बता दें कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनके घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली. एजेंसी ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में यह कार्रवाई की थी। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की कई टीमों ने खान के आवास समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी की. अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह मुंबई से जब्त किए गए 200 किलोग्राम मादक पदार्थ के संबंध में कार्रवाई की गई।
बता दें कि एनसीबी ने खान को गिरफ्तार किया था। इस बारे में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक बयान में कहा कि खान को दिन भर विस्तार से पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया. पिछले सप्ताह बांद्रा पश्चिम में एक कूरियर से 200 किलो गांजा जब्त किए जाने के बाद पूछताछ और गिरफ्तारी हुई है। जब्ती के बाद खार निवासी करण सजनानी के घर से कई प्रकार के गांजे का आयातित ढेर बरामद किया गया.