फ्री बिजली अभियान को मिल रहा जनसमर्थन : सभाजीत सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अयोध्या में पार्टी कार्यकर्ताओं से एक बैठक में कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली की अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाएं। हर परिवार को इस वादे की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनी तो बिजली का बकाया भी माफ किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली के फ्री बिजली अभियान को लेकर पार्टी जनसमर्थन जुटाने के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। सरकार बनने पर किसानों को भी फसलों की सिचाई के लिए बिजली फ्री मिलेगी। साथ ही सरकार बनने के बाद बकाया बिजली बिलों की होलिका भी जलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन जनता के मुद्ïदों पर चुनाव लड़ रहा है। प्रदेश में लाखों लोगों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। साथ ही यूपी में सरकार बनी तो कुल बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की गारंटी देने के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली जा रही है। आप नेता ने कहा हमारी सरकार बनने पर जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। उन्होंने सांसद संजय सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, सांसद, विधायकों को बिजली फ्री तो जनता को क्यों नहीं? भाजपा को बिजली फ्री व शिक्षा फ्री कर देनी चाहिए।