डोडा में आई दरारों को गंभीरता से लें एलजी : गुलाम नबी आजाद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने डोडा के ठाठरी इलाके में दरारों से पैदा हुई स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आवासों और अन्य दूसरे स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाया जाए। इस सारे घटनाक्रम से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। यदि इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो यह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मानवीय संकट खड़ा कर सकता है।
उन्होंने उप राज्यपाल से इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर सभी उचित सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर दिया। सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भी जल्द बहाल किया जाए। कभी कांग्रेस के गांधी परिवार के करीब रहने वाले गुलाम नबी आजाद ने उनसे अलग होकर नई पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बना ली थी। जबसे उन्होंने पार्टी बनाई है तबसे वह राज्य की सियासत में अपनी पकड़ और मजबूत करने में जुटे हैं। इसी के तहत व जनता से जुड़े मुद््दों को उठाते रहते हैं।