हम नहीं, बीजेपी ही बी टीम : प्रद्योत किशोर

  • त्रिपुरा की शाही फैमिली से जुड़े नेता का शाह को खरी-खरी
  • यह माणिक्य कबीला किसी के सामने नहीं झुकता है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। त्रिपुरा में अब चुनाव होने में महज कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में राज्य में तमाम पार्टियां अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश में लगी है कि वो वोटर्स को लुभा सके। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीपीएम और कांग्रेस के साथ लीग में होने का आरोप लगाते हुए नई पार्टी टिपरा मोथा को आड़े हाथ लिया। अमित शाह के भाषण का हवाला देते हुए टिपरा मोथा के प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने कहा, कि मैं अपने देश के गृह मंत्री को एक बात बताना चाहूंगा।
यह माणिक्य कबीला किसी के सामने नहीं झुकता है और किसी की बी-टीम नहीं है, आपने मेरे दादाजी महाराजा बीर बिक्रम का नाम लिया, आपको समझ लेना चाहिए कि बीर बिक्रम का पोता अपनी जमीन, अपने लोग किसी को नहीं बेचेगा और हम किसी की बी-टीम नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नागालैंड में एक बी-टीम है, मेघालय, शिलॉन्ग और गारो हिल्स में, वे किसी अन्य पार्टी की बी-टीम हैं, आप मिजोरम में किसी अन्य पार्टी की बी-टीम है, तमिलनाडु में, आप एआईएडीएमके की बी-टीम है, पंजाब में आप अकाली दल की बी-टीम हैं, बीजेपी भारत की कई पार्टियों की बी-टीम है, टिपरा मोथा एक छोटी पार्टी है, यह पार्टी झुकती या समझौता नहीं करती है।
अमित शाह ने संतिरबाजार में एक रैली में कहा, पहले कांग्रेस और कम्युनिस्ट लड़ रहे थे और इस बार, कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक साथ आए हैं और अबकी बार टिपरा मोथा भी उनके साथ हैं। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं अपने आदिवासी भाइयों और बहनों से कहना चाहता हूं – जो लोग झूठे वादे कर आपका वोट लेना चाहते हैं, वे कम्युनिस्टों के साथ हैं, उनके जाल में न फंसे, अगर कोई आदिवासियों के लिए प्रगति ला सकता है, तो वो सिर्फ भाजपा और नरेंद्र मोदी है, उनके अलावा और कोई नहीं।

Related Articles

Back to top button