बिहार विधानसभा में हंगामा, उठी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग

पटना। जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इस मामले में लालू यादव को भी सीबीआई के अधिकारियों के सवालों का सामना करना पड़ा था। सीबीआई के इस कदम का राजद सहित विपक्ष के कई नेताओं ने खूब आलोचना की है। मंगलवार यानि आज बिहार विधानसभा में ये मुद्दा छाया रहा। बीजेपी और राजद के नेताओं ने सदन में जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्ष के नेता वेल में आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। बीजेपी के कई नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग करते दिखे। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ाने का भी आरोप लगाया।
वहीं, इसी हंगामे के बीचराजद नेताओं ने सदन में ये मांग की कि बिना राज्य सरकार की अनुमति के केंद्रीय एजेंसियों को किसी तरीके की कार्रवाई की प्रदेश में अनुमति न दिया जाए। राजद ने कहा कि सीबीआई और ईडी की जांच को रोकने संबंधी एक बिल लाया जाए। राजद नेताओं ने इसको लेकर कुछ राज्यों का हवाला भी दिया। उनका कहना था कि जांच एजेंसियों को लेकर इस तरह की व्यवस्था पहले से ही कई राज्यों में लागू है।
हाल ही में इस मामले में आरजेडी प्रवक्ता प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा था कि जांच एजेंसी बीजेपी और केंद्र के इशारों पर लालू परिवार को तंग कर रही है।लालू यादव की लोकप्रियता बढ़ रही है। इससे विरोधी दल के नेताओं में हताशा है। हालांकि, शक्ति सिंह ने कहा कि सीबीआई के अफसरों का कोई दोष नहीं है। वो तो किसी दूसरे के आदेश का पालन कर रहे हैं।
बीजेपी ने किशनगंज में मंदिर में आग लगने की घटना पर सदन में सरकार से जवाब मांगा। बता दें कि बीते शनिवार को किशनगंज में दो दिन पहले मंदिर में आग लग गई थी। मस्तान चौक पर मंदिर में आग लगने से भगवान की मूर्ति सहित कई सामान जलकर राख हो गए थे।

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, आरजेडी नेता सुनील राय का अपहरण

छपरा। बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां पर सत्ता में काबिज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं। छपरा जिले में मंगलवार सुबह-सुबह आजरेडी नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया। सुनील राय की किडनैपिंग का खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश सफेद कार से आए और सुनील को उठाकर ले गए।

Related Articles

Back to top button