सिंबल का मजाक उड़ाने वालों को मिला कटोरा : अनुप्रिया
- बोलीं-रामपुर की स्वार सीट पर विपक्ष हमारी पार्टी के सिंबल कप-प्लेट का उड़ा रहा था मजाक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रामपुर की स्वार सीट पर विपक्ष हमारी पार्टी के सिंबल कप-प्लेट का मजाक उड़ा रहा था। सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे सिंबल का मजाक उड़ाया था, जनता ने उन्हें कटोरा थमा दिया।
माल एवेन्यू स्थित कैंप कार्यालय में रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले शफीक अहमद अंसारी व मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाली रिंकी कोल को उन्होंने सम्मानित किया। उन्होंने दोनों नव निर्वाचित विधायकों को नसीहत दी कि चुनाव जीताकर जनता ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी की परंपरा व मूल चरित्र के आधार पर विधानसभा में अपनी बात रखें। अब अपना दल (एस) के कुल 13 विधायक हैं। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल भी मौजूद रहे।