स्वामी अपना इलाज कराएं पैसा मैं दूंगा : जयवीर सिंह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंन कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य खुराफाती हैं। अखिलेश यादव को उन पर ध्यान देने की जरूरत है। उनका इलाजा कराया जाना चाहिए, अगर पैसों की कमी हो तो मैं पैसा देने को तैयार हूं।
मंत्री जयवीर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ऐसी बातें कोई मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ही कर सकता है।
रामराज धोखा है : स्वामी प्रसाद
दरअसल, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘रामराज धोखा है, पहले भी रामराज के नाम पर कभी शम्बूक का सिर काटा गया तो कभी एकलव्य का अंगूठा और अब दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों का आरक्षण काटा जा रहा है, यानी संविधान प्रदत्त आरक्षण खत्म किया जा रहा है। जागो सावधान हो जाओ, रामराज हटाओ-आरक्षण बचाओ’ स्वामी प्रसाद मौर्य इसी बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया है।