योगी मठ के नेता है, अखिलेश यादव करते हैं स्वच्छ राजनीति : राजभर
- बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे राजभर
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांव पेच आजमाए जा रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्टï्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भावी मुख्यमंत्री बनने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर निशाना भी साधा है। राजभर ने बलिया में पत्रकारों से कहा कि योगी साधु आदमी हैं। मंदिर में पूजा करने वाले हैं। मठ के नेता हैं। जबकि बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुद्ध रूप से स्वच्छ सूबे की राजनीति करते हैं और यह किसी मठ के पुजारी नहीं है। राजभर ने हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी। राजभर ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। वहीं, अखिलेश यादव को भावी मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाओं की राजनीति होती है। राजभर ने कहा, आपने मायावती जी का कार्यकाल देखा, जिस अधिकारी के भरोसे योगी जी सरकार चला रहे हैं। वही योगी जी मायावती जी का नाम लेने पर हनुमान चालीसा पढ़ते थे। वो ही अधिकारी अखिलेश जी और मायावती जी के राज में थरथर कांपते थे। वो ही अधिकारी प्रदेश चला रहे हैं।
बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे
राजभर ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि योगी जी के साथ जितने भी अधिकारी काम कर रहे हैं वो सभी प्रदेश को लूट रहे हैं। अधिकारी प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं। हम बीजेपी के साथ जाने वाले नहीं हैं इन लोगों से विश्वास उठ गया है। राजभर ने कहा कि लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं तो भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ आएं।