टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को विदेश जाने से रोका
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने विदेश जाने से रोक दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुजिरा सुबह सात बजे अपने दो बच्चों के साथ एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनकी दुबई की फ्लाइट थी।
इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उन्हें यह हवाला देते हुए जाने से रोक दिया कि रुजिरा के खिलाफ ईडी ने एक मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है इसलिए उनके विदेश जाने पर निषेधाज्ञा है। इमीग्रेशन अधिकारियों के रोके जाने के बाद रुजिरा सुबह करीब 11 बजे एयरपोर्ट से अपने घर लौट गईं।
दूसरी तरफ अभिषेक के करीबियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से अभिषेक व उनकी पत्नी को विदेश जाने की अनुमति मिली हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अभिषेक व रुजिरा सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का हवाला देकर कानूनी कदम उठा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक व रुजिरा से कोयला तस्करी कांड में ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। अभिषेक को इस बाबत दिल्ली भी तलब किया जा चुका है।