अब तालिबान के निशाने पर सिख समुदाय, अफगानिस्तान में हुई यह घटना
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर सिख समुदाय कैसे आ गया इसका एक नजारा पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में देखने को मिला है। तालिबान ने यहां चमकानी इलाके में एक गुरुद्वारा थला साहिब की छत से सिख निशान साहिब का पवित्र झंडा उतार दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार किए जा रहे ट्वीट्स की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि निशान साहिब को पख्तिया प्रांत के चमकनी इलाके में गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से उतार दिया गया है।
इधर, भारत सरकार ने शुक्रवार को हुई इस घटना की कड़ी आलोचना की है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार ने कहा- हमने निशान साहिब को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं। सरकार ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और भारत का मानना है कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां महिलाओं और बच्चों समेत सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो।
अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में तालिबान का तांडव जारी है। अफगान सरकार में मीडिया विभाग के प्रमुख दावा खान मैनपाल की तालिबान ने हत्या कर दी थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि समूह के लड़ाकों ने दावा खान मैनपाल को मार डाला, जिन्होंने स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार का प्रेस अभियान चलाया था।