डिप्टी सीएम से मिले व्यापारी, मिला समस्या के समाधान का आश्वासन
- व्यापारी समाज ने उप मुख्यमंत्री को बताईं अपनी समस्याएं
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के यूनिवर्सिटी वाले पुराने ऑफिस में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से मिले। इस दौरान उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी व अनिल बजाज ने उप मुख्यमंत्री को व्यापारियों की समस्याएं बताईं। व्यापारी पेंशन, व्यापारी कल्याण कोष, बिजली विभाग से संबंधित समस्या, बाजारों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अन्य सात सूत्री मांगों का पत्र व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल ने जब डिप्टी सीएम को सौंपा तो उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही सारी समस्याओं का हल हो जाएगा। कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस बीच डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बिजली विभाग की समस्या के लिए मध्यांचल के एमडी को व्यापारियों के साथ बैठक करके समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए। प्रतिनिधि मंडल में मुलाकात के दौरान सुशील गुरनानी, किशन चंद बांबनी, घनश्याम दास, श्याम किर्षणी, प्रभु जालान, पुनीत लाला चंदानी आदि मौजूद थे।