यूपी में भ्रष्टाचार व गुंडाराज का बोलबाला : संजय सिंह
- आप नेता ने योगी सरकार पर किया हमला
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में अभी गठबंधन का फैसला नहीं लिया है और न कोई चर्चा की है। उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। इटावा में सिंचाई विभाग के प्रशासनिक भवन में आप सांसद ने कहा कि पार्टी यूपी में पांच मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। इनमें मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, किसानों को 24 घंटे में फसल का उचित दाम दिलाने व युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व गुंडाराज चरम पर है। जो ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान इटावा में दिखाई पड़ा। एसपी को लोग मारते पीटते हैं फिर भी एसपी को हाथ जोड़ना पड़ता है। अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को अच्छा बताया। उन्होंने आरोप लगाया यूपी के पंचायत चुनाव में धन, बल, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके चुनाव अपहृत किया गया, इस पर बात हुई। हमारी पार्टी की नीतियों पर भी बात हुई। कहा हमने यूपी में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। पंचायत चुनाव में 350 प्रधान, 232 बीडीसी, 85 जिला पंचायत सदस्य जीत कर आए हैं। हमारी बड़ी उपलब्धि है। इटावा में जिला कार्यकारिणी इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि कुछ लोग नाराज भी होते हैं उन्हें मनाया भी जाता है। संजय सिंह ने कहा इटावा आने का मकसद 8 अगस्त तक पार्टी के चलने वाले सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करना है। वार्ता के दौरान इटावा जिलाध्यक्ष डा.संजीव शाक्य, औरैया जिलाध्यक्ष सोमेंद्र पोरवाल, ब्रजलाल लोधी, फैजान वारसी, श्रद्धा चौरसिया, रुचि यादव, इकरार अहमद, दीपक राज आदि उपस्थित रहे।