दलबदलू नेता वोटों के सौदागर: उमा भारती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
डिंडौरी। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने दलबदलू नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा भारती एक तरफ दल बदलने वाले नेताओं को सौदागर कह रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफदारी करते हुए भी नजर आ रही हैं। दरअसल उमा भारती डिंडौरी स्थित वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के अवसर पर उनके बलिदान स्थल पहुंची थीं। डिंडौरी जिले का नाम रानी अवंतीबाईपुरम करने के मामले में उमा भारती ने इसे राज्य सरकार का विषय बताया।
दल बदल को लेकर उमा भारती का कहना है कि जो इस पार्टी से उस पार्टी में जाते रहते हैं वो दरअसल नेता ही नहीं होते हैं बल्कि सौदागर होते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने को लेकर उमा भारती ने कमलनाथ पर ठीकरा फोड़ दिया। उमा भारती ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बगावत करने पर मजबूर किया, ठीक वैसे ही उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया को भी बगावत के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया था। उमा भारती सिंधिया के बगावत को दलबदल से अलग विषय मानते हुए यह दलील दे रही हैं कि चुनाव के समय जो नेता टिकट के लिए इस पार्टी से उस पार्टी में शामिल होते हैं वह गलत है। पन्ना जिले से कुसुम महदेले के विधानसभा उम्मीदवारी के सवाल पर उमा भारती कुछ भी कहने से बचते नजर आईं। उमा भारती ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड जीत का दावा किया है।

Related Articles

Back to top button