भाजपा की महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली। बिहार की एक महिला बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वायरल तस्वीर में विधायक एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हाल में दिख रही हैं। तस्वीर बुधवार को वायरल हुई। तस्वीर में विधायक के साथ जो शख्स दिख रहा है वह रश्मि वर्मा का पुराना सहयोगी है। हालाकि अब रश्मि वर्मा से उनका विवाद चल रहा है।
वही तस्वीरें वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक ने इसे एडिटेड बताया है। रश्मि वर्मा ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की तस्वीरें वायरल होने की खबर मिली है। उन्होंने कहा कि एडिटेड तस्वीरों के जरिए उन्हें बदनाम करने की साजिश है। बीजेपी विधायक ने कहा कि वो पुलिस की साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं।
इसके साथ ही विधायक ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है। प्रेस रिलीज में विधायक ने कहा है कि मैं पश्चिम चंपारण और नरकटियागंज के समस्त जनता से अपील करती हूं कि आप सभी लोग इस प्रकार के फोटो पर ध्यान नहीं दें और अपने मोबाइल से इस फोटो को डिलीट कर दें। जो भी लोग इस प्रकार के फोटो फैला रहे हैं मुझे उसके बारे में सूचित करें। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह के फोटो वायरल किये हैं। उनके खिलाफ एफआईआर और मानहानि की दावा कराने जा रही हूं। मैं एक महिला विधायक हूं।
महिला विधायक की जिस शख्स के साथ तस्वीर वायरल हुई है वह संजय सारंगपुरी है। सारंगपुरी पहले रश्मि वर्मा के साथ काम करता था। बताया जा रहा है कि वह जेडीयू से भी जुड़ा है। दो साल पहले दोनों में विवाद हो गया था। संजय सारंगपुरी ने आरोप लगाया था कि रश्मि वर्मा ने उनसे पैसे लेकर जमीन रजिस्ट्री नहीं की। वहीं संजय सारंगपुरी के बारे में रश्मि वर्मा ने कहा कि अब उनका उनसे कोई लेना देना नहीं है। वह अब मेरे साथ काम नहीं कर रहा है।