अभ्युदय कोचिंग का उद्घाटन बन सकेंगे आईएएस व पीसीएस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ में समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा आई.ए.एस./पी.सी.एस., नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निशुल्क संचालित ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ का उदघाटन किया गया। उदघाटन असीम अरुण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग,ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सनोबर हैदर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न राष्टï्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित योजना ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ, प्रो. सुधीर कुमार चौहान ने ‘अभ्युदय कोचिंग’ के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को कड़ी-मेहनत करने, धैर्य बनाये रखने एवं सफलता की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि अरुण असीम ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं इसके व्यापक सफलता पर प्रकाश डाला, उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना हाइब्रिड मोड पर गतिमान है जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा आफलाइन कक्षायें ली जाती हैं एवं ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ के यू-टियूब चैनल एवं वाट्स-अप ग्रुप पर पाठ्य सामग्री प्रेषित की जाती है। इस योजना से सफल छात्र-छात्राएं भी चयन के पश्चात अपने विषय से सम्बंधित विडियो बनाकर यू-टियूब चैनल एवं वाट्स-अप ग्रुप पर पोस्ट करते हैं जो कि योजना के सफल होने में एक विशेष कड़ी का कार्य करता है।

 

Related Articles

Back to top button