‘इस बिल से पूरी दुनिया में भारत की फजीहत होगी’ फंस गए पीएम मोदी!
मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का चुनाव क्या हारी…. बौखला गई है…ये मैं नहीं कह रही विपक्ष का कहना है… जैसा कि आप जानते हैं कि आनन-फानन में संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है…
और अब इस सत्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कथिततौर पर बड़ा खेला करने की तैयारी है…इसी पर 9 पूर्व चुनाव आयुक्तों ने प्रधानमंत्री से डायरेक्ट सवाल किया है.. तो क्यों बवाल मचा है आपको बताऊंगी लेकिन पहले ये खबर देखिए..