बीजेपी मुख्यालय में होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत, संसद से महिला आरक्षण बिल हुआ पास

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल संसद से पास हो गया है, वहीं इस बिल के पास होने के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है। आज पीएम मोदी का बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से बीजेपी मुख्यालय में भव्य स्वागत किया जाएगा, जहाँ बीजेपी मुख्यालय में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी किसी भी वक्त बीजेपी मुख्यालय पहुंच सकते हैं, वहीं कल राज्यसभा से बिल पारित होने के बाद महिला सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जश्न मनाया और उन्हें गुलदस्ता भेंट दिया।
वहीं पीएम मोदी ने राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने पर ट्वीट कर कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक ये निर्णायक क्षण है, 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है, बता दें कि राज्यसभा में बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े, जबकि बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया।
बिल को अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा, जहाँ उनकी मंजूरी मिलते ही ये कानून में तब्दील हो जाएगा। इसके साथ ही महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और संसद का विशेष सत्र खत्म हो गया।

Related Articles

Back to top button