बाइक की टक्कर में कहासुनी फिर मारपीट, रॉड से पीट-पीटकर युवक को मार डाला, जयपुर में तनाव

जयपुर। जयपुर के सुभाष चौक पर हुए एक्सिडेंट के बाद हुई मारपीट के बाद युवक की हत्या का मामला गरमाने लगा है। मृत युवक के परिजन पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उधर, मामले को तूल पकड़ते देख राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ही एक व्यक्ति को नौकरी और एक डेयरी बूथ की घोषणा की है.फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक सुभाष चौक पर एक्सिडेंट हुआ था. इसमें दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हुई थी. इसके बाद दोनों बाइक चालकों में झगड़ा हो गया. इसमें एक बाइक चालक ने अपने साथियों को बुलाकर दूसरे बाइक सवार के साथ बुरी तरह से मारपीट की. इसमें इकबाल नामक युवक की मौत हो गई.
यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन एसएमएस अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक इकबाल के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि दो बाइक में टक्कर हो रही है. इसके बाद दोनों बाइक सवारों में झगड़ा होता है. इतने में एक बाइक सवार के समर्थन में कुछ लोग आते हैं और दूसरे बाइक सवार के साथ मारपीट करते हैं. इस वारदात में बाइक सवार इकबाल की मौत हो जाती है.
परिजनों का आरोप है कि इकबाल के सिर पर रॉड मारा गया है. इससे उसका सिर फूट गया और काफी मात्रा में खून बहने की वजह से उसकी मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर पहले आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने काफी मुश्किल से समझाबुझा कर परिजनों को शांत कराया और शव को एसएमएस अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज कर विधिक कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button