बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर 10 घंटे तक लगा रहा 30 किलोमीटर लंबा जाम
शिवगढ़ (रायबरेली)। बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पोखरा चीनी मिल के पास का एक तरफ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण 9 घंटे से लंबा जाम लगा है। देर रात से ही दोनों जिले की पुलिस जाम को खुलवाने लगी है लेकिन जाम नहीं खुल पाया है। एक सप्ताह पहले बाराबंकी जिले की रायबरेली बॉर्डर के समीप बलरामपुर चीनी मील पोखरा के पास स्टेट हाईवे बांदा बहराइच का एक तरफ का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण एक तरफ से ही गाडिय़ों का आवागमन रहता है। पुल क्षतिग्रस्त है का बोर्ड तो लग गया है लेकिन वहां पर मंगलवार करीब रात 11:00 जिस तरफ का पुल क्षतिग्रस्त था उधर जाम लगना शुरू हो गया, पुलिस न होने के कारण दूसरी तरफ भी जाम लगना शुरू हो गया। चीनी मिल से लेकर हैदरगढ़ तक 10 किलोमीटर और चीनी मिल से शिवगढ़ होते हुए बछरावां तक 20 किलोमीटर लंबा जाम सुबह 7 बजे तक लग गया।
ट्रक चालकों ने बताया कि रात से ही पुलिस जाम को खुलवाने में लगी रही लेकिन लंबा जाम होने के कारण नहीं खुल सका। ट्रक ड्राइवरों का यह भी कहना था कि लंबे जाम के कारण सभी ड्राइवर गाड़ी पर ही सो गए जिसके कारण जाम बढ़ता चला गया इस जाम के कारण टैक्सी और बस से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सैकड़ो बच्चे जाम के कारण स्कूल भी नहीं जा सके। बुधवार की सुबह 7:44 पर जाम खुला तब आवागमन शुरू हुआ।