पंजाब से छठ पूजा के लिए चलने वाली ट्रेन रद्द, भडक़े यात्रियों का सरहिंद स्टेशन पर हंगामा, गाड़ी पर पथराव

चंडीगढ़। बिहार में छठ पूजा के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर मंगलवार देर रात 9 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने पथराव कर दिया। बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर हंगामा किया। छठ पूजा से ठीक पहले स्पेशल ट्रेन को रद्द करने से यात्रियों में गुस्सा बढ़ा।
सरहिंद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन सरहिंद से सहरसा चलाने का एलान किया गया था। जिसके लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लोगों से अपनी टिकटें बुक कराई थीं। मंगलवार दिन में ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन से चलनी थी। लेकिन सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को बोला जाता रहा कि जल्द ट्रेन चल पड़ेगी। रात को बोल दिया गया कि ट्रेन रद्द हो गई है।
उग्र यात्रियों को शांत करने के लिए रेलवे पुलिस व रेल अधिकारी भी लाचार नजर आए। बिहार जाने वाले यात्रियों का कहना था कि उन्होंने कई कई दिन पहले अपनी सीटों की बुकिंग करवाई थी,पर आज जब वह स्टेशन पर आए तो रेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन कुछ समय बाद आएगी। बार बार पूछने पर समय बदलता रहा पर ट्रेन नहीं आई। उनका कहना था कि अगर समय पर वह अपने घरों में नहीं पहुंचे तो कैसे व्रत धारण करेंगे,जबकि उनके परिजन उनका अपने घरों में इंतजार कर रहे है। उनका कहना था कि उन्होंने महंगे दाम पर टिकट लिए पर बावजूद इसके उन्हें रेल विभाग की ओर से कोई सुविधा नही दी गई।
थाना सरहिन्द जीआरपी के प्रभारी गुरदर्शन सिंह का कहना था कि स्थिति कंट्रोल में है। ट्रेन लेट होने के चलते यात्रियों में रोष था, जिन्हें समझा दिया गया है। अभी तक यात्रियों का रोष प्रदर्शन जारी था। रेल विभाग के अधिकारियों का कहना था कि उनका टिकट मान्य है तथा बुधवार को जाने वाली ट्रेन में वह इसका इस्तेमाल कर सकते है।

 

Related Articles

Back to top button