भाजपा के पक्ष में निर्वाचन आयोग अपना रहा ‘दोहरे मानदंड’ : उद्धव
- 1987 में बाल ठाकरे के मतदान के अधिकार को रद्द कर दिया था
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस वादे को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है कि यदि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सत्ता में बनी रहती है तो वह राज्य के लोगों के लिए अयोध्या में राम मंदिर में ‘दर्शन’ कराने की व्यवस्था करेगी। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या उसने आदर्श आचार संहिता में ढील दी है। पत्र में निर्वाचन आयोग पर भाजपा के पक्ष में ‘दोहरे मानदंड’ अपनाने का आरोप लगाया गया है।
ठाकरे ने कहा कि 1987 में महाराष्ट्र के विले पार्ले विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ा गया था, जिसके कारण निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के मतदान के अधिकार को रद्द कर दिया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि हमें लगता है कि (इस बार) आदर्श आचार संहिता में ढील दी गई है।