पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी से भडक़ी भाजपा, कहा- राहुल गांधी माफी मांगे

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी भडक़ गई है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से मांफी मांगने को कहा है. प्रसाद ने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक और भत्र्सना योग्य टिप्पणी है. राहुल गांधी माफी मांगे. अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो देश की जनता उनको जवाब देगी. कांग्रेस को लगता है कि हमारे नेता का गलत पोस्टर लगाकर वो अपने मकसद में कामयाब होंगे तो देश की जनता उनको जल्द जवाब दे देगी.
उन्होंने कहा कि विश्वकप में हार के बहाने पीएम पर यह कैसी टिप्पणी है? बता दें कि वल्र्ड कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. राजस्थान के जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर ये आपत्तिजनक टिप्पणी की. रवि शंकर प्रसाद ने राहुल के बयान को नफरती बताया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शब्दों की मर्यादा लांघ गए. उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया, वह शोभनीय नहीं है. राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी. अगर वो ऐसा नहीं करते तो हम इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे.
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वल्र्ड कप का फाइनल मुताबला खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर्स में 240 रन बनाए थे. भारत की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
वहीं, 241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाया.

 

Related Articles

Back to top button