देश के सभी मंदिरों में हो वाल्मीकि समाज के पुजारी: स्वामी प्रसाद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार देश के सभी मंदिरों में वाल्मीकि समाज के लोगों को पुजारी के पद पर बैठाना चाहिए।
सपा के वरिष्ठ नेता राम नगीना यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मौर्य ने कहा कि जिस तरह श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया है। उन्होंने अयोध्या में हवाई अड्डे का नाम बदले जाने पर खुशी जताई और कहा कि महर्षि वाल्मीकि के नाम से नामकरण किया जाना स्वागत योग्य है। उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त विपक्षी एकता का अभियान चल रहा है। लेकिन अभी बीएसपी के साथ गठबंधन में आने की दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं है। वैसे अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ जाएं तो यह अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी कहां हैं, वह अपना मूल्यांकन करें। वे समाजवादी पार्टी की चिंता न करें।
सपा ने राजभर को ज्यादा सीटें दी थीं और विधायक भी जिता कर दिए थे। वह मंत्री बनने के लिए जिस तरह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, फिलहाल उनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।