40 प्रतिशत नेतृत्व तिहाड़ जेल में और बाकी जाने को तैयार बैठा है: संदीप

  • मान के बयान पर कांग्रेस भडक़ी, आप को समझ नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आई.एन.डी.आई. गठबंधन पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं, उसकी समझ आम आदमी पार्टी को नहीं है। आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ जेल में मिलती है।
ऐसी कौन सी पार्टी है जिसका 40 प्रतिशत नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो? उल्लेखनीय है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों की ओर से आई.एन.डी.आई. गठबंधन बनाया गया है। इस विपक्षी एकता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब ताजा मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले किए हैं। बता दें कि बीते सोमवार यानी 1 जनवरी को भगवंत मान के सीएम ने पंजाब कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता गठबंधन के खिलाफ हैं और उनको अंदेशा है कि अगर ऐसे गठबंधन से पंजाब में चुनाव लड़ा जाएगा तो कांग्रेस का पंजाब से सुपड़ा साफ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button