राजस्थान के सीएम का चढ़ा पारा, केंद्र पर साधा निशाना
जयपुर। जीएसटी परिषद की बैठक के बाद बने मंत्रियों के समूह में कांग्रेस को शामिल नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने आज ट्वीट किया कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, जिसके जीएसटी परिषद में तीन सदस्य हैं, को मंत्रियों के समूह से बाहर रखने का जानबूझकर प्रयास किया गया है। गहलोत ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में सिर्फ बीजेपी के ज्यादा सदस्य हैं। सीएम गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे सहकारी संघवाद की जड़ों पर हमला बताया।
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि प्रस्तावित एजेंडे के खिलाफ स्टैंड लेने वाले पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में से किसी को भी जीएसटी परिषद की बैठक में मंत्रियों के समूह में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 28 मई को हुई जीएसटी परिषद की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने मंत्रियों के समूह का गठन किया है।
सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री समूह के 8 सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे विचार-विमर्श को आगे बढ़ाने से पहले कांग्रेस के वित्त मंत्रियों के बहिष्कार पर विचार करें। इसके साथ ही गहलोत ने जीओएम से राजस्थान और अन्य राज्यों द्वारा व्यक्त विचारों को ध्यान में रखने का भी आग्रह किया है जिसमें कहा गया है कि कोविड से संबंधित आपूर्ति पर कर की दर शून्य है। उल्लेखनीय है कि 28 मई को जीएसटी परिषद की बैठक हुई थी जिसमें राजस्थान की मंत्री शांति धारीवाल ने भाग लिया था। बैठक में धारीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने पर आपत्ति जताई थी और उन्हें जीएसटी मुक्त करने की मांग की थी।