मतदान में डीप फेक पर सख्ती से निपटेंगे : चुनाव आयुक्त

  • बोले- हम समान अवसर बनाए रखने के अपने संकल्प पर दृढ़ हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लोगों के विश्वास और निष्ठा को कम करने के लिए डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग तेजी से किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि ऐसा कुछ होता है तो झूठे नरेटिव से चुनावों की अखंडता के मौलिक सिद्धांत से समझौता करने के किसी भी प्रयास को त्वरित और मजबूत उपायों से निपटा जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने 14वें राष्टï्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी ने चुनावी प्रक्रिया को समृद्ध करने के लिए कई सुविधाओं को संभव बनाया है। मगर इसने लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कई चुनौतियां भी पेश की हैं। हालांकि हम समान अवसर बनाए रखने के अपने संकल्प पर दृढ़ हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि झूठी कहानियों से चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को प्रभावित करने के किसी प्रयास से फौरन और कड़ाई से निपटा जाएगा।

Related Articles

Back to top button