KGF एक्टर यश ने बेंगलुरु में डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में सरगर्मियां तेज हैं। आज दूसरे चरण में 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में सरगर्मियां तेज हैं। आज दूसरे चरण में 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में तमाम दिग्गज एक्टरों ने मतदान किया है। साउथ एक्टर दर्शन ने बेंगलुरु के राजेश्वरी नगर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है। KGF फिल्म से चर्चा में आए एक्टर यश (Actor Yash) ने बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोट (vote) डाला है। एक्टर ने वोट डालने के बाद कहा कि सरकार को वह करना चाहिए जो उसे करना चाहिए और उसे लोगों को वह करने देना चाहिए जो वो कर रहे हैं। मेरा मानना है कि हस्तक्षेप कम होना चाहिए। सशक्तिकरण किया जाना चाहिए, ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो मैं एक नागरिक के रूप में अपेक्षा करता हूं।
आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश में डाला वोट
एक्टर आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।वोट डालने से आपके भाग्य और भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी।