पायलट के दावे से उड़ी मोदी की नींद, बड़े अंतर से हार रही बीजेपी!

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के बाद पंजाब में भी चुनाव जीतने का दावा कर दिया... जिससे बीजेपी में खलबली मची हुए है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे है… और बाकी बचे दो चरण के चुनाव को लेकर सभी दल ने जनता को साधने के लिए कोई कोस कसर नहीं छोड़ रहें है… और जनता को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक रहें हैं… और एक दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं… और जनता के बीच जहर घलोने का काम भी कर रहें है… आपको बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके हैं… वहीं राजस्थान चुनाव संपन्न होने के बाद से सभी नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं… और जनता को अपने एजेंडे के बारे में विस्तार पूर्वक जानाकारी दे रहें है… जिसको देखते हुए बीजेपी सदमें है… इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी से देश के युवाओं की खासा नाराजगी देखने को मिल रही है… मौजूदा सरकार से युवा बहुत परेशान हो चुके हैं… जिसको देखते हुए युवाओं ने परिवर्तन का मन बना लिया है… और सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है… जिसको देखकर बीजेपी बौखलाई हुई है… और अपने सभी हथकंडे फेल होता देख पूरी तरह से बौखलाई हुई है… वहीं अब जब बीजेपी के सभी हथकंडे फेल हो गए तो बीजेपी विपक्ष पर घर झीनने और टोटी चोरी कर लेने का आरोप लगाने लगी है… बता दें कि अपनी हार को देकते हुए पीएम मोदी इतने बौखला चुके हैं… कि अपने पद की गरिमा को भूल चुके हैं और अनर्गल बातें करने लगे है…

आपको बता दें कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलच इन दिनों पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहें है… इस बीच सचिन पायलट ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पंजाब में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है… और हमे उम्मीद है.. कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है… और कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे… वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी का कोई विजन ही नहीं है… वह देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है… और देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है… ,बीजेपी ने अपने पिछले दस साल के कार्यकाल में देश की जनता के हित के लिए कुछ भी नहीं किया है… सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है… बता दें कि दो हजार चौदह से पहले सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने जनता से तमाम वादे किए और लगातार दो बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में रहने के बाद भी जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया… न ही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है… सिर्फ जनता को मंदिर-मस्जिद में उलझाए रखा है… और धर्म-जाति की राजनीति करने का काम किया है…

बता दें कि देश की जनता पिछले दस सालों से पीएम मोदी के जुमले को सुनती आ रही है… महंगाई अपने चरम पर है… लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान हो चुका है… पीएम मोदी ने मंदसूत्र से लेकर घर हड़पने तक की बात कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी भी मंच से पीएम मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक भी अपना विजन जनता के सामने नहीं पेश किया है… और अपने पिछले दस सालों के कामों का हिसाब जनता को नहीं दिया है… सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को तोड़ने का काम किया है… जिसका भी जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है…. वहीं पहली सबार ऐसा हो रहा है… कोई सत्ताधारी पार्टी अपने कामों को भूलकर विपक्ष पर लगातार हमलालवर रही हो… और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष को बदनाम करने की साजिश कर रही हो… बता दें कि पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार सत्ता में है… और कोई भी समस्या को लेकर जनता वर्तामान सरकार से ही तो प्रश्न करेगी… लेकिन उलट इसके पीएम मोदी अपने कामों को गिनाने के बजाय गांधी और नेहरू की कमी को बता रही है… कि पिछली सरकारों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया… पीएम मोदी खुद कभी अपने कामों के बारे में जनता को कुछ नहीं बता रहें है… बस जनता को गुमराह करके वोट चाहते हैं…

वहीं पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में युवाओं के भविष्य को खराब करने का काम किया है… और नए- नए नियम बनाकर युवाओं के भविष्ठय को अंधेरे में डाल दिया है… गांव में रहने वाले गरीब लड़को के लिए फौज की नौकरी रीढ़ की हड्ड़ी का काम करती थी… उसमें में भी संसोधन करके अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को कमजोर और बेरोजगार बनाने का काम किया है… खुद पचहत्तर साल के होने वाले हैं और जनता से एक बार और सत्ता की चाह है…और खुद रिटायर नहीं होना चाह रहे है… वहीं युवाओं को अग्निवीर के तहत महज चार साल में रिटायर करने की योजना चला रहें है… बता दें देश की जनता मोदी और बीजेपी के ध्रुवीकरण को समझ चुकी है… और इस बार देश से पूरी तरह से बीजेपी की सफाई करने का मन बना लिया है…. सरकार अपने से किए सभी वादों पर विफल साबित हुई है…. चाहे वो किसानों से किया गया वादा हो या फिर जनता से किया गया वादा हो… वहीं विपक्ष इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को लगातार घेर रहा है… और विपक्ष को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है… और कांग्रेस के मैनिफेस्टों को जनता खूब सराह रही है… जिसको देखते हुए बीजेपी खेमें में खलबली मची हुई है…

इस बीच पंजाब में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दावा करते हुए कहा कि देश भर में बदलाव की लहर चल रही है… और नरेंद्र मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं…. देश में पांच चरणों के मतदान के बाद सचिन पायलट ने पंजाब में अपनी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए यह दावा किया है…. वहीं पायलच के इस दावे से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है… और पांच चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद बीजेपी और बौखला गई है…. जिसके चलते एक बार फिर से बेकार की बातें करने लगी है… पीएम मोदी पिछले दस सालों की अपेक्षा इस बार टीवी पर ज्यादा इंटरव्यू दे रहें है… लेकिन किसी भी इंटरव्यू में मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और भ्रष्टातार जैसे मुद्दो पर एक भी शब्द नहीं बोला है…. बस मंदिर- मस्जिद की बात की है… जिसका परिणाम पांच चरणों के मतदान में मिल चुका है… बाकी का परिणाम दो और बाकी के चरणों के मतदान में मिल जाएगा… वहीं चार जून के बाद किसी मंदिर में जाकर पीएम मोदी पूजा करते नजर आएंगे….

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पंजाब में चुनाव जीतने का भरोसा जताया… और कहा कि कांग्रेस न केवल लुधियाना में बल्कि पूरे पंजाब में चुनाव जीतेगी… और उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में नेतृत्व कर रही है…. पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश में बदलाव का माहौल बन गया है…. कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं…. हम सिर्फ लुधियाना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में चुनाव जीतेंगे…. युवा और मध्यम वर्ग सभी भाजपा के खिलाफ हैं…. केंद्र की सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है…. किसान उनसे नाराज हैं…. और मतपेटी के माध्यम से अपना फैसला सुनाएंगे…

वहीं विपक्ष के दावों का कितना असर इस लोकसभा चुनाव में पड़ता है… वह आगामी चार जून को तय हो जाएगा… कि दिल्ली की कुर्सी पर जनता इस बार किसको बैठाने का काम करेगी… यह तो आने वाला वक्त तय करेंगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button