कानपुर: बिना मास्क बहू के कमरे में घुसना पड़ा महंगा, सास-ससुर व ननद पर मुकदमा
घरेलू हिंसा के साथ महामारी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
गीताश्री
कानपुर। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने को लेकर कई अजीबो-गरीब मामले देखने और सुनने में आ रहे हैं लेकिन यह अपने तरह का पहला मामला है, जिसमें ससुरालवालों को बिना मास्क लगाए बहू के कमरे में जाना भारी पड़ गया। बहू ने अपने सास-ससुर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला कानपुर जनपद के जूही थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली दीपिका गुप्ता ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के साथ महामारी एक्ट का केस दर्ज कराया है।
जूही थाना क्षेत्र के बसंती नगर निवासी दीपिका गुप्ता ने यह शिकायत पुलिस अधिकारियों से की कि उसने कुछ दिन पहले ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ में मुकदमा लिखाया था। इसके बाद से ही ससुराल वाले केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। पति विरोध करते तो उनके साथ भी मारपीट की जाती। 27 जून की सुबह जब वह अपने कमरे में थी, तभी सास रीता गुप्ता, ससुर अनिल गुप्ता व ननद एकता श्रीवास्तव, ननदोई सत्य प्रकाश अपने बेटे आदित्य व बेटी सौम्या के साथ कमरे में घुस आए, जिसके बाद सभी ने केस वापस लेने का दबाव बनाया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और डंडों से पीटा भी। सभी ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया न तो शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि घरेलू हिंसा के साथ महामारी एक्ट के उल्लंघन का यह मामला सामने आया है। मारपीट के साथ महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। नियम कानून तोडऩे वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर, ससुराल वालों ने भी बहू पर धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है।